herzindagi
saiyaara fame actress aneet padda

Saiyaara से पहले इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं वाणी बत्रा, जानें सोशल मीडिया पर छाने वाली Aneet Padda किन-किन शोज में कर चुकी हैं काम

Aneet Padda Movies : 18 जुलाई को रिलीज हुई सैयारा ने न केवल बॉक्स ऑफिस बल्कि सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। मोहित सूरी की फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा के काम को लोगों ने खूब पसंद कर रहे हैं। लेकिन आपको बता दें कि अनीत पड्डा निर्देशक नित्या मेहरा की वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में भी नजर आ चुकी हैं। चलिए जानते हैं इससे पहले एक्ट्रेस किन-किन में कर चुकी हैं काम-
Editorial
Updated:- 2025-07-25, 18:04 IST

Saiyaara Fame Actress Aneet Padda: 18 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई मोहित सूरी की फिल्म सैयारा लगातार बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में दोनों कैरेक्टर के बीच की केमेस्ट्री को फैंस ने काफी प्यार दिया है। इस फिल्म से अनीत पड्डा और अहान पांडे दोनों ने अपने करियर की शुरुआत की। सैयारा में अहान ने कृषि कूपर और अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया था। बता दें कि कृषि कपूर यानी अहान पांडे चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के कजिन भाई हैं। लेकिन वहीं अनीत पड्डा का फिल्म इंडस्ट्री से कोई भी पुराना संबंध या उनके परिवार का कोई भी इस इंडस्ट्री से रिश्ता नहीं रखता है। लेकिन इंटरेस्टिंग बात यह है कि अनीत पड्डा इससे पहले भी कई शोज में काम कर चुकी हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने इससे पहले किन-किन में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा।

कौन हैं सैयारा की वाणी बत्रा? (Who is Saiyaara Vani Batra)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ahaan Panday (@ahaanpandayy)

मोहित सूरी की फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार मात्र चार दिनों में ये फिल्म 100 करोड़ी क्लब में भी शामिल हो गई है। इन फिल्म से दोनों सितारों ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनीत ने डेब्यू कर रहे अभिनेता अहान पांडे के साथ काम किया। उनकी नेचुरल एक्टिंग की लोग तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। हालांकि वे इससे पहले साल 2024 में आई अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में ‘रूही’ के रोल में नजर आ चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें- Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ओटीटी पर कब रिलीज होगी? यहां देखें प्लेटफॉर्म और स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी

अनीत पड्डा कहां से रखती हैं ताल्लुक

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

सैयारा में वाणी बत्रा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा अमृतसर से ताल्लुक रखती हैं। इनका जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब के अमृतसर में पंजाबी सिख परिवार में हुआ था। वह बचपन से एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती थ। अपने दम पर एक्ट्रेस ने मॉडलिंग और ऑडिशन के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अनीत ने अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से स्कूलिंग की और दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन किया।

यह विडियो भी देखें

अनीत पड्डा इन शोज में कर चुकी हैं काम

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

जैसा कि ऊपर बता चुके हैं कि अनीत साल 2024 में आई वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में काम कर चुकी है। हालांकि इसमें उन्होंने एक छोटा सा मेन कैरेक्टर प्ले किया था। इसके अलावा वह तीन साल पहले कैडबरी डेयरी मिल्क का विज्ञापन में काम किया था। इसमें उन्होंने मुंज्या अभिनेता अभय वर्मा के साथ एक्टिंग की थी। वहीं एक्ट्रेस ने पेटीएम और नेस्कैफे जैसे कई जाने-माने ब्रांड्स के कैंपेन का भी हिस्सा रही हैं। ऐसा ही एक पुराना वीडियो, जो फिर से वायरल हो रहा है। इसमें वह कॉफी बनाती नजर आ रही हैं।

अनीत पड्डा की फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

सैयारा में अपनी धमाकेदार भूमिका से पहले, अनीत कई फिल्मों और सीरीज में नजर आईं। लेकिन थोड़े समय के लिए। उन्होंने साल 2022 की फीचर फिल्म 'सलाम वेंकी' में एक छोटी सी भूमिका निभाई। इसमें काजोल देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें- Saiyaara के बाद बॉक्स ऑफिस पर आने वाला है रोमांटिक फिल्मों का सैलाब! 'धड़क 2' से लेकर 'लव एंड वॉर' तक...परदे पर दस्तक देंगी ये प्रेम कहानियां, जान लीजिए कब रिलीज होगी कौन सी फिल्म

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।