Dolly Sohi Death: कैंसर से जूझ रही एक्ट्रेस डॉली सोही का हुआ निधन

झनक फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक रात पहले उनकी बहन की भी निर्धन हुई थी। 

dolly sohi passes away

टीवी एक्ट्रेस डॉली सोही पिछले कई महीनों से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। लंबे समय से इलाज चलने के बाद भी एक्ट्रेस ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके फैंस और परिवार के सदस्य के लिए यह काफी दुख का समय है। बता दें कि बीते रात डॉली सोही की बहन अमनदीप सोही का भी पीलिया के कारण डेथ हो गया था। उनके भाई ने अमनदीप के बारे में यह जानकारी अमनदीप के फैंस के साथ शेयर की थी।

डॉली के परिवार ने शेयर की न्यूज

डॉली के परिवार के सदस्य ने इस बात की जानकारी शेयर की है और लिखा है कि- 'हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा।' डॉली सोही के दोस्त और उनके साथी उनके परिवार के साथ इस मुश्किल समय में खड़े हैं।

डॉली की कुछ समय पहले हुई डेथ

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Sohi (@dolly_sohi)

डॉली का काफी लंबे समय से इलाज चल रहा था। वह धीरे- धीरे ठीक भी होने लगी थी। हालांकि उन्हें बीते कुछ दिन पहले इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उस दौरान उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। डॉली को अपने स्वास्थ्य के कारण ही शो छोड़ना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें-जानिए दुनिया के 5 अनोखे Death Rituals

डॉली ने एनआरआई संग रचाई थी शादी

डॉली अपने लगभग 2 दशक से टीवी शो में काम करते नजर आ रही हैं। कीमोथेरेपी के कारण वह काम नहीं कर पा रही थी। डॉली सोही की शादी कनाडा स्थित एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी। डॉली की एक बेटी भी हैं। डॉली अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी यादें अब भी उनके फैंस के साथ मौजूद है।

इसे भी पढ़ें-रिश्तेदार की मौत पर काट दी जाती हैं घर की महिलाओं की उंगलियां

डॉली के परिवार के लिए यह काफी मुश्किल का समय है। उनके परिवार से एक साथ उनकी दो बेटियों की डेथ हो गई है। ऐसे में उनके परिवार के बीच तनाव का माहौल है। हालांकि उनके फैंस और दोस्त इस मुश्किल के समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP