Pradhyuman Maloo And Ashima Chauhan: प्रद्युम्न मालू ने इंडियन मैचमेकिंग शो के दौरान 100 से ज्यादा लड़कियों को रिजेक्ट किया था। उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में आशिमा को चुना। प्रद्युम्न मालू और आशिमा चौहान ने 2020 में शादी की थी। इन दिनों यह जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल आशिमा ने प्रद्युम्न मालू पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ेंः छोटे पर्दे से शुरू किया था इन अभिनेत्रियों ने अपना करियर, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं जाना-माना नाम
प्रद्युम्न मालू और आशिमा चौहान की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ समय बिताने के बाद रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला लिया था। आशिमा और प्रद्युम्न ने उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।
यह विडियो भी देखें
आशिमा चौहान फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो एमटीवी पर आने वाले लव स्कूल और ऐस ऑफ स्पेस जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2015 में लव स्कूल शो आशिमा और अली रजा शेख की जोड़ी सुर्खियों में आई थी। आशिमा ने अपनी कलाई पर अली का नाम भी गुदवाया था। आशिमा चौहान और प्रद्युम्न मालू ने 2020 में शादी की थी। (Bigg Boss 17: अभिषेक समेत ये चेहरे आ सकते हैं नजर)
इसे भी पढ़ेंः अपने जीवन में घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।