herzindagi
pradhyuman maloo and ashima chauhan

Pradhyuman Maloo पर पत्नी आशिमा ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला

Pradhyuman Maloo And Ashima Chauhan: प्रद्युम्न मालू को इंडीयन मैचमेकिंग शो से फेम मिला था। प्रद्युम्न की पत्नी आशिमा ने हाल ही में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-08-23, 12:39 IST

Pradhyuman Maloo And Ashima Chauhan: प्रद्युम्न मालू ने इंडियन मैचमेकिंग शो के दौरान 100 से ज्यादा लड़कियों को रिजेक्ट किया था। उन्होंने अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में आशिमा को चुना। प्रद्युम्न मालू और आशिमा चौहान ने 2020 में शादी की थी। इन दिनों यह जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल आशिमा ने प्रद्युम्न मालू पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। 

आशिमा चौहान में प्रद्युम्न मालू पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप (Pradhyuman Accused of Domestic violence) 

Pradhyuman Accused of Domestic violence

  • आशिमा चौहान ने सितंबर 2022 में अपने प्रद्युम्न से अलग रह रही हैं। उनके द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में प्रद्युम्न पर कथित तौर पर शारीरिक और भावनात्मक शोषण और परिवार को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए गए हैं।
  • आशिमा चौहान के वकील ने हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया, "एफआईआर में गंभीर आरोप हैं। मामला की जांच चल रही है और तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौजूदा समय में आशिमा बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ हैं।" 
  • वहीं, प्रद्युम्न मालू का कहना है कि वो इस मामले के बारे में कुछ नहीं जानते हैं और वकील की मदद से इसे जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ेंः  छोटे पर्दे से शुरू किया था इन अभिनेत्रियों ने अपना करियर, आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में हैं जाना-माना नाम

प्रद्युम्न मालू और आशिमा चौहान की लव स्टोरी (Pradhyuman Maloo And Ashima Chauhan Love Story)

प्रद्युम्न मालू और आशिमा चौहान की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे के साथ समय बिताने के बाद रिश्ते को आगे ले जाने का फैसला लिया था। आशिमा और प्रद्युम्न ने उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग की थी।

यह विडियो भी देखें

कौन हैं आशिमा चौहान (Who is Ashima Chauhan) 

Who is Ashima Chauhan

आशिमा चौहान फेमस मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो एमटीवी पर आने वाले लव स्कूल और ऐस ऑफ स्पेस जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2015 में लव स्कूल शो आशिमा और अली रजा शेख की जोड़ी सुर्खियों में आई थी। आशिमा ने अपनी कलाई पर अली का नाम भी गुदवाया था। आशिमा चौहान और प्रद्युम्न मालू ने 2020 में शादी की थी। (Bigg Boss 17: अभिषेक समेत ये चेहरे आ सकते हैं नजर)

इसे भी पढ़ेंः अपने जीवन में घरेलू हिंसा का शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेस

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

Photo Credit: Instagram

FAQ
प्रद्युम्न मालू की पत्नी का नाम?
प्रद्युम्न मालू की पत्नी का नाम आशिमा चौहान है। आशिमा ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।