बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं। एक्ट्रेस दूसरी बार मां बन गई हैं और उन्होंने 19 जून 2025 को दूसरे बेटे को जन्म दिया है। इलियाना डिक्रूज ने बेबी के वेलकम की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की है। जहां एक्ट्रेस ने न्यू बॉर्न बेबी बॉय की क्यूट तस्वीर शेयर की है और बेटे का नाम भी बताया है। इलियाना ने जैसे ही बेटे के जन्म की गुडन्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही उनके पोस्ट पर बधाईयों का तांता लग गया है। एक्ट्रेस के पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा ने भी कमेंट किया है और उन्हें बधाई दी है।
इलियाना डीक्रूज ने दिया बेटे को जन्म
इलियाना डिक्रूज ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने दूसरे बेटे के जन्म की गुड न्यूज दी है। इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "हमारा दिल बहुत भरा हुआ है।" इस कैप्शन के साथ एक्ट्रेस ने नजर और लाल दिल का इमोजी शेयर किया है। वहीं, पोस्ट में एक तस्वीर है, जो उनके छोटे बेटे और न्यू बॉर्न बेबी की है। एक्ट्रेस ने फोटो के साथ लिखा इंट्रोड्यूसिंग Keanu Rafe Dolan। 19 जून 2025 को पैदा हुआ है।
View this post on Instagram
इलियाना डिक्रूज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसपर सेलेब्स लेकर फैंस कमेंट कर रहे हैं और एक्ट्रेस को दूसरी बार मां बनने पर बधाईयां दे रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी इलियाना के पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा है, "बधाई हो ब्यूटीफुल"।
इसे भी पढ़ें:क्या आपने देखा है इलियाना डिक्रूज का घर? देखें इनसाइज फोटोज
2023 में पहली बार बनी थीं मां
इलियाना डिक्रूज साल 2023 में पहली बार मां बनी थीं। उनके बड़े बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन है, और लगभग दो साल के बाद इलियाना ने बेटे किआनू को जन्म दिया है। हालांकि, पहली प्रेग्नेंसी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अनाउंस की थी। लेकिन, दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में एक्ट्रेस ने नहीं बताया था। हालांकि, इलियाना की कुछ दिनों पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही थीं और यह रूमर्स थे कि एक्ट्रेस एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। इलियाना ने इन रूमर्स पर किसी तरह की सफाई नहीं दी थी और अब सीधा फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है।
बता दें, इलियाना डिक्रूज ने साल 2023 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल डोलन से सीक्रेट शादी की थी। एक लंबे समय तक एक्ट्रेस ने अपनी वेडिंग के बारे में किसी को नहीं बताया था। हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान इलियाना ने माइकल संग अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी।
इलियाना डिक्रूज का वर्कफ्रंट
View this post on Instagram
इलियाना डिक्रूज के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस ने साल 2006 में तेलुगु फिल्म 'देवदासू' से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए इलियाना को साउथ में फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था। वहीं, बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने साल 2012 में फिल्म बर्फी से कदम रखा था। इस फिल्म में एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस ने रुस्तम, रेड और दो और दो प्यार जैसी फिल्मों में काम किया।
इसे भी पढ़ें:इलियाना ने फिल्म जगत को बताया नेगेटिव और कास्टिंग काउच पर किया बड़ा खुलासा
एक्ट्रेस आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर दो और दो प्यार में ही दिखाई दी हैं। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन और प्रतीक गांधी लीड रोल थे। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस को अजय देवगन स्टारर रेड 2 ऑफर की गई थी लेकिन इलियाना ने शेड्यूल की वजह से वाणी कपूर को पास कर दी।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Illeana D'Cruz
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों