Jawan Actress Interview: लहर खान ने फिल्म 'जवान' और शाहरुख खान के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को किया शेयर

जवान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इसी बीच हर जिंदगी के एक्सलूसिव इंटरव्यू से जुड़ी लहर खान जिन्होंने इस फिल्म जर्नी को हमारे साथ शेयर किया।

Leher khan interview in hz

Shahrukh Khan Film Jawan: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वहीं इस फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें हमारे साथ शेयर की इस फिल्म की एक्ट्रेस लहर खान ने। उन्होंने हर जिंदगी के इंटरव्यू में बताया कि कैसा रहा उनका शाहरुख खान के साथ काम करने का पहला एक्सपीरियंस और पर्दे के पीछ हुई कुछ दिलचस्प बातों को भी हमारे साथ शेयर किया। चलिए जानते हैं उन सभी बातों के बारे में जो शूटिंग के दौरान लहर खान ने एक्सपीरियंस की।

शाहरुख खान के साथ काम करके बचपन का सपना हुआ पूरा

Shahrukh khan and lehear khan

लहर खान ने बातचीत के दौरान बताया कि, शाहरुख खान उन्हें बचपन से ही काफी पसंद थे। लेकिन उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस ही अलग रहा है। बचपन से था कि मैं एक बार उनसे जरूर मिल पाऊं। लेकिन अब तो उनके साथ मैं फिल्म कर चुकी हूं, तो अब ऐसा लग रहा है कि जो सपना देखा था वो पूरा हो रहा है। जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उस समय मैंने उन्हें अपनी मम्मी से मिलाया। क्योंकि वो भी उनकी बहुत बड़ी फैन हैं, तो उनका मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात रही। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मम्मी ने उनके साथ एक पिक्चर क्लिक कराई। जिसे देखकर मुझे काफी खुशी मिली।

फिल्म में निभाए गए किरदार की लोगों ने की जमकर तारीफ

लहर खान ने बताया कि जब जवान रिलीज हुई तो वो इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में गई, तो मैं ये सोचकर गई थी कि मैं शाहरुख सर को देखने जा रही हैं। लेकिन जब मेरा सीन (जवान फिल्म से जुड़ी खास बातें) आया और लोगों ने उसे देखकर चिलाना शुरू किया तो मतलब मैं काफी इमोशनल हो गई और मैं एकदम से ऐसे हो गई थी कि, ये मेरे लिए हो रहा है। मतलब मुझे नहीं पता था कि लोग मेरे काम को इतना पसंद करेंगे। लोगों ने शाहरुख खान के सीन को देखकर सीटी बजाई। फिर मेरे सीन पर सीटी बजाई तो ऐसा लगा काम अच्छा किया है ये जर्नी अब खत्म नहीं करनी है।

इसे भी पढ़ें: Jawan Movie Review And Social Media Reactions: फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानिए लोगों को कितनी कमाल की लगी मूवी

शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए कैसा लगा

Leher khan

शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने पर लहर खान ने बताया कि, मेरी जगह अगर कोई भी नया एक्टर होगा तो उसे भी एक्साइटमेंट होगी। मुझे भी इसी तरह की एक्साइटमेंट रही, वहीं शाहरुख खान सामने हैं तो हर कोई उस चीज को एक्सपीरियंस करना चाहेगा। मैं इस बात को लेकर खुश भी थी और हैरान भी थी कि, वो आए उन्होंने मुझे गले लगाया वो बहुत वॉम फिल कराते हैं। शूटिंग के दौरान भी एक बार ऐसा हुआ था कि, मेरा बहुत इमोशनल सीन था और मेरे हाथ में बहुत सारे प्रॉप थे और मेरा शर्ट का कॉलर अन इवन था। वैसे ही अचानक शाहरुख सर आते हैं एकदम से आपके हाथों से प्रॉप्स लेते हैं और आपका कॉलर सही करते हैं। मतलब इन सभी चीजों ने हमें बिल्कुल रिलैक्स कर दिया।

किस तरह का है शाहरुख खान का बिहेवियर

इसपर उन्होंने कहा कि, वो बेस्ट को एक्टर हैं। फादर फिगर तो वो हैं ही लेकिन वो एक बहुत अंडरस्टैंडिंग को एक्टर हैं। उन्होंने इंसान को देखकर समझ आ जाता है कि अच्छा वो परेशान (जवान में दिखी एक्ट्रेस नयनतारा) है या फिर थोड़ा घबराया हुआ है, तो मैं इसे थोड़ा शांत कर देता हूं। वो ऐसा नहीं दिखाते की वो सीनियर हैं, बल्कि नए लोगों के साथ वो दोस्त बन जाते हैं और कम्फर्टेबल फिल कराते हैं इससे आप कभी भी उनके साथ अनकंफर्टेबल फील नहीं करेंगे। उन्हें ये लगता है कि अगर नए लोग उनके काम को लेकर जज करेंगे तो कहीं न कहीं नर्वस रहेंगे। इसलिए वो कोशिश करते हैं सबसे साथ दोस्त बनने की।

इसे भी पढ़ें: Jawan:शाहरुख खान ने फिर खुद को साबित किया फिल्म प्रमोशन का 'बादशाह', जवान को प्रमोट किया इन अनोखे तरीकों से

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

शाहरुख खान को पहली बार देखने का एक्सपीरियंस किया शेयर

View this post on Instagram

A post shared by Lehar Khan (@leharkhan)

जब मैं पहले दिन शूट पर गई थी तो मुझे लगा की शायद सर मिलेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं क्योंकि उस दिन हम 6 लड़कियों का सिंगल सीन शूट होना था। लेकिन जब दोबारा शूटिंग पर गई तब मैंने उनके साथ एक सीन की शूटिंग की। वो जैसे ही आए तो मतलब मैं कुछ बोल ही नहीं पाई। लेकिन जब वो आए तो उन्होंने यही बोला की ये सभी मेरे दोस्त हैं।

उस टाइम पर मैं हैरान थी कि सच में ऐसा हो रहा है। शाहरुख खान कहां से लाते हैं इतनी एनर्जी इस बात को लेकर मैं भी हैरान हूं कि वो इतनी ज्यादा एनर्जी लाते कहां से हैं। वो ऐसे हैं जो कई सारी चीजों को माइंड में रखते हैं और उनपर काम करते हैं। वो हर चीज का एकदम जवाब देते हैं, तो हम हमेशा ही यहीं सोचते थे कि आखिर एकदम से उन्होंने ये सोचा कैसे? मतलब मैं खुद ये सोचती हूं की किसी भी चीज का जवाब देने से पहले मैं कम से कम 10 मिनट का समय तो जरूर लगाउंगी।

उनका सेंस ऑफ फ्यूमर काफी अच्छा है आप जब भी उनसे मिलेंगी तो हमेशा हंसती रहेंगी। अगर उनके बारे में एक लाइन में कहा जाए तो अगर आप उनकी फैन है और उनसे मिलेंगी तो आप और ज्यादा बड़ी फैन हो जाएंगी। जब मैं छोटी थी तबसे उन्हें देख रही हूं। मुझे अब लगता है कि, मैं इस फिल्म के बाद उनकी और ज्यादा बड़ी फैन हो गई हूं।

सेट पर क्या खाना पसंद करते हैं शाहरुख खान

ऐसा उन्हें कुछ खास सेट पर खाना पसंद नहीं है, वो थोड़ा-थोड़ा कुछ खाते हैं। हमने उनके साथ सबसे ज्यादा मखाना और केले के चिप्स खाएं हैं। वरना ऐसे कभी उन्हें कुछ भी खास खाते हुए देखा नहीं हैं। जिससे कहें कि वो बहुत बड़े फूडी हैं।

जवान फिल्म कैसे मिली

लहर खान ने इसपर बात करते हुए कहा कि, सबसे पहले जवान फिल्म के लिए राजीव सर के साथ मीटिंग हुई। इसके तीन दिन बाद मुकेश सर का कॉल आया। फिर मेरा ऑडिशन हुआ। जिसमें मैंने अपनी पूरी मेहनत लगाई। इसकी वजह से ही मुझे ये फिल्म मिली। आपको बता दें कि इससे पहले लहर, जल परी, ब्रह्मास्त्र और इसके बाद जवान में नजर आई हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP