
Punjabi Actress Prreit Kamal: पंजाबी गानों और फिल्मों के लिए लोगों का क्रेज समय के साथ बढ़ रहा है। ऐसे में हम आज आपके लिए पंजाब की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रीत कमल से जुड़ी दिलचस्प जानकारी लेकर आए हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपने करियर और जर्नी के बारे में गहराई से जानकारी साझा की है।

प्रीत कमल बताती हैं कि वो दिल्ली से हैं और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली से ही की है। इसके बाद प्रीत इंग्लैंड चली गई और उन्होंने वहीं से अपनी एमबीए की पढ़ाई की। प्रीत एक्ट्रेस बनने से पहले विदेश में रेडियो के लिए भी काम कर चुकी हैं। शुरुआत से ही उन्हें एंटरटेनमेंट जगत बहुत आकर्षित करता था।
इसे भी पढ़ेंः टॉप 7 पंजाबी एक्ट्रेस जो दर्शकों के दिलों पर करती हैं राज

प्रीत कमल ने विदेश पढ़ाई करने के बाद मुंबई से एक्टिंग कोर्स किया। प्रीत कमल की पहली फिल्म का नाम 'बबलू हैप्पी है' है। प्रीत शुरुआत से ही चाहती थीं कि वो बड़े होकर कोई ऐसी फील्ड चुने, जिसमें उन्हें फेम मिले। हाइट अच्छी होने की वजह से भी शुरुआत से ही हर कोई उन्हें मॉडलिंग में करियर बनाने की सलाह देता था।
View this post on Instagram
प्रीत कमल बताती हैं, " 'बबलू हैप्पी है' फिल्म में मैंने तमन्ना नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जो मुझे एक्टिंग कोर्स के बाद जल्दी मिल गई थी। मुझे पहली फिल्म के बाद दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए स्ट्रग्ल करना पड़ता है। हर फिल्म के खत्म होने के बाद हमें नए ऑफर के लिए हार्ड वर्क करना पड़ता है।"
View this post on Instagram
प्रीत कमल की 6 अक्टूबर को नई फिल्म रिलीज हो रही है, जिसका नाम फिर मामला गड़बड़ है। इस फिल्म को सागर शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में एक्ट्रेस निंजा और जसविंदर भल्ला जैसे कलाकारों के साथ दिखेंगी। यह एक प्रीत कमल की पहली कॉमेडी फिल्म है, जिसे शूट करने से उन्हें बहुत मजा आया। (सोनम बाजवा का घर)
इसे भी पढ़ेंः Parineeti Raghav Wedding Ceremony: सात फेरों के बाद राघव और परिणिति हुए एक, आप भी देखें लेटेस्ट तस्वीरें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।