बॉलीवुड एक्ट्रेसेस खुद को हमेशा 'टिप-टॉप' और ग्लैमरस दिखाने के लिए न जाने कितने जतन करती हैं। लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि उम्र बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि, बढ़ती उम्र के साथ भी आप कैसे खुद को ग्रेसफुल और खूबसूरत बनाए रख सकती हैं, यह सीखना बॉलीवुड की कुछ सदाबहार एक्ट्रेसेस से मुमकिन है।
हमने यही सवाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से पूछा, और उसने हमें एक्ट्रेसेस की ऐसी तस्वीरें दिखाईं, जिन्होंने 50 की उम्र पार कर चुकी हैं और उसके बाद भी उनकी खूबसूरती और स्टाइल किसी को भी प्रेरणा दे सकती हैं। ये तस्वीरें दिखाती है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और सही देखभाल व सकारात्मक दृष्टिकोण से कोई भी महिला अपनी बढ़ती उम्र के साथ भी अपनी चमक और आत्मविश्वास बरकरार रख सकती है।
अब हम ये तस्वीरें आपके सामने पेश कर रहे हैं और फैसला आप पर छोड़ते हैं कि 50 की उम्र के बाद भी खूबसूरती के पैमाने पर आप किस एक्ट्रेस को कितने नंबर देना चाहेंगे। ये एक्ट्रेसेस न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं बल्कि अपनी फिटनेस, फैशन सेंस और ग्रेस के लिए भी पहचानी जाती हैं। तो आइए, एक नजर डालते हैं कि कौन सी एक्ट्रेस 50 वर्ष की उम्र के बाद कैसी दिखेगी।
सारा अली खान
सारा अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री का उभरता हुआ सितारा हैं और अभी उनकी उम्र मात्र 29 वर्ष ही है। अपने छोटे से बॉलीवुड करियर में सारा अली खान ने अपने हुनर का जलवा हर तरफ बिखेर दिया है। वैसे तो अभी सारा को बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेलनी है, मगर जब हमने AI से पूछा कि सारा अली खान 50 की उम्र के बाद कैसी नजर आएंगी तो, जो तस्वीर सामने खुलकर आई वो देखते ही बनती हैं। शाही परिवार की रौनक तो सारा के चेहरे पर आज भी खूब झलकती है, मगर 50 की उम्र के बाद भी यह यूं ही कायम रहेगी, ऐसा इस तस्वीर को देख कर लगता है।
दीपिका पादुकोण
दीपिका हर मामले में बेस्ट हैं और वो यह साबित कर चुकी हैं। इंडस्ट्री में एक लंबा वक्त गुजारने के बाद भी दीपिका पादुकोण का ग्रेस दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। 39 वर्ष की होने के बावजूद दीपिका अपनी उम्र से काफी कम नजर आती हैं, ऐसे में 50 वर्ष की उम्र के बाद वह कैसी दिखेंगी, यह सवाल अगर आपके मन में भी है तो एक बार आपको ऊपर AI जेनेरेटेड इस इमेज को देख लेना चाहिए, जिसमें दीपिका ओल्ड ऐज लुक में भी कमाल नजर आ रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें-क्या एक नई मां के लिए 8 घंटे वर्क शिफ्ट की डिमांड करना गलत है? दीपिका पादुकोण की बात वाजिब क्यों लगती है
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया अभी मात्र 35 वर्ष की हैं। उन्हें ऑन स्क्रीन देख लो या ऑफ स्क्रिन, आंखें बस उनकी खूबसूरती पर टिक कर रह जाती है। मगर क्या तमन्ना 50 की उम्र के बाद भी उतनी ही खूबसूरत नजर आएंगी, जितनी की आज नजर आ रही हैं? इस सवाल का जवाब है ऊपर मौजूद तस्वीर AI द्वारा बनाई गई इस तस्वीर में तमन्ना भाटिया उम्र के 50वें पड़ाव पर भी बेमिसाल नजर आ रही हैं।
रकुल प्रीत सिंह
शाइनी और हमेशा फ्रेश दिखने वाली रकुल प्रीत सिंह अभी महज 34 वर्ष की हैं। उन्हें देखकर अभी भी कॉलेज गोइंग लड़की की छवि ही जहन में बनती है, मगर बढ़ती उम्र पर तो रकुल भी लगाम नहीं कस सकती हैं। ऐसे में 50 वर्ष की उम्र तक पहुंचने के बाद रकुल क्या इतनी ही प्यारी लगेंगी? इस बात की जानकारी जब हमने AI से लेनी चाहिए, तो जो तस्वीर हमारे सामने खुलकर आई, उस पर से हमारी आंखें ही नहीं हट पा रही हैं।
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना वाकई दिखने में भी किसी राजकुमारी से कम नजर नहीं आती हैं। कंगना 39 वर्ष की हैं और उम्र के इस पड़ाव पर वह बहुत ही रॉयल नजर आती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि कंगना अपनी उम्र से आज भी 10 वर्ष कम ही लगती हैं। ऐसे में 50 वर्ष उम्र के बाद भी अगर वो यूथफुल नजर आएं, तो इसमें कोई डाउट नहीं होना चाहिए और अगर है, तो ऊपर दिखाई गई AI इमेज एक बाज जरूर देख लें।
इसे जरूर पढ़ें-Kangana Ranaut MP House: 100 साल पुराने MP हाउस को कंगना रनौत ने बनाया महल, गृह प्रवेश की तस्वीरों में दिखाई अंदर की झलक
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा अपनी बबली इमेज को लेकर बॉलीवुड में हमेशा ही चर्चा में रहती हैं, लोगों को उनका चबी फेस और प्यारी सी मुस्कुराहट इतनी पसंद है कि लोग उनकी इस छवि को हमेशा के लिए अपने मन में बसा कर रख लेना चाहते हैं। परिणीति के फैंस उन्हें 50 वर्ष की उम्र के बाद भी इसी तरह बबली इमेज में देखना चाहते हैं और AI से जब हमने जानना चाहा कि परिणीति उम्र के इस पड़ाव पर कैसी नजर आएंगी, तो जो तस्वीर हमारे आगे खुली वो बिल्कुल वैसी ही थी जैसी हमने कल्पना की थी।
सोनम कपूर
बॉलीवुड की फैशनीस्ता सोनम कपूर इंडस्ट्री में जब आई थीं, तब से लेकर आज तक उनमें कोई बदलवा ही नजर नहीं आया और जब हमने AI से पूछा कि सोनम 50 वर्ष उम्र के बाद कैसी नजर आएंगी, तो उनकी जो तस्वीर सामने आई उसे देखकर लगता है कि शायद उम्र के इस पड़ाव पर भी उनमें ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलेगा।
तो आपका क्या ख्याल है? ऊपर अपनी फेवरेट एक्ट्रेसेस की AI जेनेरेटेड तस्वीरों को देखकर आपको क्या लगता है कि 50 वर्ष उम्र के बाद वो कैसी नजर आ सकती हैं। चलिए अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य धर्म पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों