तापसी पन्नू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने कई दमदार फिल्में में काम किया है। उनकी कई फिल्में बाक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हैं। हालांकि वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने तीखे बयान के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज हम आपको उनकी 5 विवादित बयान के बारे में बताने वाले हैं।
फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान तापसी पन्नू से एक सवाल पूछा गया कि- करण जौहर के चैट शो में आज तक आपको क्यों नहीं बुलाया गया? इस सवाल को सुनने के बाद तापसी पन्नू कहती हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ इतनी मजेदार नहीं है। इसलिए उन्हें कॉफी विद करण शो में नहीं बुलाया गया।
कंगना रनौत और तापसी पन्नू अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से एक- दूसरे को कुछ ना कुछ कहते रहते हैं। दोनों के बीच की लड़ाई सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहती हैं। कंगना ने जब तापसी को सस्ती कॉपी कहा था। इस पर तापसी कहती हैं कि साल 2013 में मेरे घर पर छापे पड़े थे अब मुझे कोई सस्ती कॉपी नहीं कह सकता।
इसे भी पढ़ें: कौन हैं तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड मैथियास बोए, जिससे शादी करेंगी एक्ट्रेस
फिल्म पति,पत्नी और वो' में तापसी पन्नू को भी कास्ट किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें इस फिल्म से निकाल दिया गया। इस बात पर भी तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए निर्माताओं को काफी कुछ बुरा भला कहा था।
इसे भी पढ़ें:करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं तापसी पन्नू, फिल्मों के अलावा करती हैं ये काम
तापसी पन्नू ने शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को लेकर भी काफी मजेदार बयान दिया है। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म में किरदार की कमियों को काफी बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया है।
यह विडियो भी देखें
अभिनेत्री से जब उनकी शादी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि- आप शादी कब करोगे तो इस सवाल को सुनने के बाद वह भड़क गई और कहती है कि मैं अभी प्रेग्नेंट नहीं हूं मैं अभी शादी नहीं कर रही हूं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।