बॉलीवुड और छोटे परदे के गलियारों में जहां एक तरफ आपको टूटते-बिखरते रिश्ते मिल जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ यहां आपको प्यार और मोहबब्त के सच्चे मायने साबित करते रिश्ते भी नजर आ जाएंगे। टेलीविजन की दुनिया है एक ऐसी ही जोड़ी है दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की। जी हां, हम बात कर रहे हैं टेलीविजन की सिमर दीपिका और उनके हमसफर शोएब की। दोनों की शादी को लगभग 5 साल हो चुके हैं और कुछ महीनों पहले उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है। दीपिका और शोएब की जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आए, जब दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर मुश्किलों का डटकर सामना किया। कैसे पिछले इतने सालों में दोनों एक-दूसरे का साथ निभाकर फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं, आइए जानते हैं।
दीपिका और शोएब की शादी 2018 में हुई थी। दीपिका की पहली शादी टूटने के बाद शोएब किस तरह उनकी जिंदगी में आए और उन्हें प्यार का असली मतलब समझाया, इस बारे में दीपिका कई बार बात कर चुकी हैं। शोएब ने दीपिका को एक डांसिग रियलिटी शो के मंच पर प्रपोज किया था। हालांकि, दोनों की लव स्टोरी ससुराल सिमर का के सेट पर ही शुरू हो गई थी। शादी के लिए धर्म बदलने को लेकर भी दीपिका कक्कड़ को अक्सर ट्रोल किया गया, लेकिन दीपिका ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया।
दीपिका-शोएब, सोशल मीडिया पर ब्लॉग्स के जरिए अपने फैंस को पल-पल की अपडेट देते रहते हैं। अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों को लेकर वे फैंस से बातें शेयर करते है। दीपिका ने इस बात का भी जिक्र किया था कि शादी के तुरंत बाद दोनों को पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ा था और उस वक्त पर हालातों को सुधारने के लिए दीपिका ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था। हालांकि, आज दोनों अपने परिवार के साथ फाइनेंशियली भी काफी खुश हैं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें- शोएब दीपिका ने कराया अपने आलीशान नए घर का होम टूर, आप भी देखें तस्वीरें
दीपिका को मिसकैरिज का दुख भी झेलना पड़ा था। हालांकि, उस वक्त भी शोएब ने उनका बहुत साथ दिया। दीपिका ने बताया था कि कैसे उस वक्त पर शोएब, दीपिका का सपोर्ट बनकर चट्टान की तरह खड़े रहे और अपने गम को छिपाते रहे। अब दोनों की जिंदगी में उनका बेटा 'रूहान' आ चुका है और दोनों पैरेंटहुड को एज्वॉय कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- सिमर का किरदार निभाने से लेकर बिग बॉस जीतने तक, ऐसे बनीं Dipika Kakar फैंस की फेवरेट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।