पैसों की तंगी से लेकर ट्रोलर्स का सामना करने तक, दीपिका-शोएब ऐसे निभा रहे हैं एक-दूसरे का साथ

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहम को शादी के तुरंत बाद पैसों की तंगी का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भी हर मुश्किल का उन्होंने डटकर सामना किया और फैंस के लिए एक मिसाल कायम की।

 
dipika shoaib love story

बॉलीवुड और छोटे परदे के गलियारों में जहां एक तरफ आपको टूटते-बिखरते रिश्ते मिल जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ यहां आपको प्यार और मोहबब्त के सच्चे मायने साबित करते रिश्ते भी नजर आ जाएंगे। टेलीविजन की दुनिया है एक ऐसी ही जोड़ी है दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की। जी हां, हम बात कर रहे हैं टेलीविजन की सिमर दीपिका और उनके हमसफर शोएब की। दोनों की शादी को लगभग 5 साल हो चुके हैं और कुछ महीनों पहले उनके घर में बेटे का जन्म हुआ है। दीपिका और शोएब की जिंदगी में कई ऐसे मोड़ आए, जब दोनों ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर मुश्किलों का डटकर सामना किया। कैसे पिछले इतने सालों में दोनों एक-दूसरे का साथ निभाकर फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं, आइए जानते हैं।

दीपिका-शोएब की शादी को लेकर ट्रोलिंग

how dipika kakkar got married to shoaib ibrahim

दीपिका और शोएब की शादी 2018 में हुई थी। दीपिका की पहली शादी टूटने के बाद शोएब किस तरह उनकी जिंदगी में आए और उन्हें प्यार का असली मतलब समझाया, इस बारे में दीपिका कई बार बात कर चुकी हैं। शोएब ने दीपिका को एक डांसिग रियलिटी शो के मंच पर प्रपोज किया था। हालांकि, दोनों की लव स्टोरी ससुराल सिमर का के सेट पर ही शुरू हो गई थी। शादी के लिए धर्म बदलने को लेकर भी दीपिका कक्कड़ को अक्सर ट्रोल किया गया, लेकिन दीपिका ने कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया।

दीपिका-शोएब की शादी के बाद पैसों की तंगी

dipika kakkar and shoaib ibrahim love life

दीपिका-शोएब, सोशल मीडिया पर ब्लॉग्स के जरिए अपने फैंस को पल-पल की अपडेट देते रहते हैं। अपनी जिंदगी से जुड़ी कई चीजों को लेकर वे फैंस से बातें शेयर करते है। दीपिका ने इस बात का भी जिक्र किया था कि शादी के तुरंत बाद दोनों को पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ा था और उस वक्त पर हालातों को सुधारने के लिए दीपिका ने बिग बॉस में हिस्सा लिया था। हालांकि, आज दोनों अपने परिवार के साथ फाइनेंशियली भी काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें- शोएब दीपिका ने कराया अपने आलीशान नए घर का होम टूर, आप भी देखें तस्वीरें

जब दीपिका कक्कड़ का हुआ मिसकैरिज

sasrual simar ka fame simar aka dipika kakkar love life

दीपिका को मिसकैरिज का दुख भी झेलना पड़ा था। हालांकि, उस वक्त भी शोएब ने उनका बहुत साथ दिया। दीपिका ने बताया था कि कैसे उस वक्त पर शोएब, दीपिका का सपोर्ट बनकर चट्टान की तरह खड़े रहे और अपने गम को छिपाते रहे। अब दोनों की जिंदगी में उनका बेटा 'रूहान' आ चुका है और दोनों पैरेंटहुड को एज्वॉय कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- सिमर का किरदार निभाने से लेकर बिग बॉस जीतने तक, ऐसे बनीं Dipika Kakar फैंस की फेवरेट

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP