herzindagi
Dhanashree Verma Net Worth

Dhanashree Verma अपने दम पर ऐसे करती हैं करोड़ों की कमाई, जानें कितनी है नेटवर्थ और एजुकेशन

Dhanashree Verma's Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा अपने दम पर करोड़ों की कमाई करती हैं। एक्ट्रेस बनने से पहले धनश्री वर्मा डेंटिस्ट थीं। आइए जानें, धनश्री वर्मा की नेटवर्थ कितनी है? धनश्री वर्मा कितनी पढ़ी-लिखी हैं?
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 16:10 IST

Dhanashree Verma Education And Net Worth: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और उनका तलाक होने वाला है। इन खबरों को जोर तब मिला, जब युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर इन खबरों की पुष्टि या खंडन नहीं किया है। धनश्री एक फेमस यूट्यूब, डांसर और एक्ट्रेस हैं। 

फैंस अब इस बात को लेकर अटकलें लगा रहे हैं कि अगर वे अलग हो जाते हैं, तो चहल को अपनी संपत्ति का कितना हिस्सा धनश्री को देना होगा। हालांकि, धनश्री खुद भी करोड़ों की मालकिन हैं। एक्ट्रेस अपने दम पर करोड़ों की कमाई करती हैं। आइए जानें, धनश्री वर्मा कितनी पढ़ी-लिखी हैं? धनश्री वर्मा की नेटवर्थ कितनी है? 

यह भी देखें- तलाक की खबरों के बीच युजवेंद्र चहल के फैंस की ट्रोलिंग पर धनश्री ने पहली बार दिया जवाब, आखिर क्यूं किसी महिला के चरित्र पर सवाल उठाना हमें इतना आसान लगता है?

धनश्री वर्मा की नेटवर्थ

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

सफल कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा के यूट्यूब चैनल पर 2.79 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 6.2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वह ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने कोरियोग्राफी करियर से काफी अच्छी कमाई करती हैं। एबीपी की एक खबर के मुताबिक, धनश्री की अनुमानित कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर (लगभग 24 करोड़ रुपये) है। एक्ट्रेस डांस, सोशल मीडिया और ब्रांड पार्टनरशिप के जरिए कमाई करती हैं। 

यह विडियो भी देखें

कितनी पढ़ी-लिखी हैं धनश्री? 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई, यूएई में हुआ था। बहुत से लोगों को शायद पता न हो, लेकिन धनश्री पेशे से डेंटिस्ट हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, धनश्री वर्मा ने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल से की थी। उन्होंने 2014 में मुंबई के डीवाई पाटिल कॉलेज से डेंटिस्ट्री की पढ़ाई की। इंडिया डॉट कॉम के अनुसार, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डेंटिस्ट के तौर पर की थी। 

कैसे फैली तलाक की अफवाहें?

इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने और फोटोज डिलीट करने को लेकर नेटिजन्स की कई तरह की अटकलें और रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ फैंस इनके अलग होने की खबर से काफी दुखी हैं। 

धनश्री ने तोड़ी चुप्पी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जबाव दिया। उन्होंने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "मैं और मेरा परिवार काफी दिनों से मुश्किल भरे समय से गुजर रहे हैं। बेसलेस और बिना फैक्ट वाली खबरें मेरे कैरेक्टर पर सवाल खड़ा कर रही हैं। मेरी खामोशी ही मेरी ताकत है।"

यह भी देखें- Malayalam Actress Honey Rose Sexual Harassment Case: इवेंट्स में हनी रोज का पीछा करता था ये बिजनेसमैन, तंग आकर एक्ट्रेस को करना पड़ा ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।