फॉर्मर फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल देखने भारत आए थे। इस दौरान डेविड भारत के कई जगहों का दौरा किया है। बेकहम के इंडिया विजिट में बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और सोनम कपूर ने अपने घर में बेकहम को डिनर के लिए इनवाइट किया था। फॉर्मर फुटबॉलर के लिए सेलिब्रिटी कपल ने खास दावत रखा था, इस दावत में बी टाउन के और भी दूसरे सिलेब्रिटी मौजूद थे। पार्टी के बाद डेविड अपने देश लौट गए हैं और वहां जाकर उन्होंने सोनम कपूर, आनंद आहूजा, शाहरुख खान और गौरी खान को शुक्रिया कहा है।
डेविड बेकहम को आया भारतीय व्यंजन पसंद
डेविड को भारत के साथ साथ भारतीय व्यंजन भी खूब पसंद आया है। डेविड ने डिनर पार्टी में चखे व्यंजनों को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर करते हुए खाने की खूब तारीफ की है। फैंस भी डेविड के पोस्ट और स्टोरी को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। डेविड ने अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के साथ तस्वीर शेयर की है। पोस्ट में डेविड ने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है, डेविड शाहरुख को थैंक्स कहते हुए लिखते हैं कि इस महान शख्स के घर स्वागत पाकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, गौरी खान, उनके बच्चे और दूसरे करीबी दोस्तों के साथ भोजन का लुफ्त उठाकर अच्छा लग रहा है।
सोनम कपूर और आनंद आहूजा को भी कहा शुक्रिया
View this post on Instagram
डेविड ने सोनम और पति आनंद के साथ भी तस्वीर शेयर कर लिखा है 'भारत में मेरी पहली यात्रा को खत्म करने का क्या खास तरीका है...थैंक्स माय फ्रेंड- आपका और आपके परिवार का मेरे घर में किसी भी वक्त आने के लिए मैं आपका स्वागत करता हूं। आगे डेविड ने सोनम और आनंद को वेलकम पार्टी के लिए शुक्रिया कहा। डेविड आगे लिखते हैं, सोनम कपूर और आनंद आहूजा, आपने इस हफ्ते इतने अच्छे और दयालु भाव से मेरी स्वागत की और मेरे लिए अपने घर में बेहतरीन शाम की व्यवस्था की इसके लिए शुक्रिया, जल्द ही फिर मिलेंगे।
इसे भी पढ़ें :कब दुल्हन बनने वाली Tamannaah Bhatia? जानिए एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें
बी टाउन के कई सिलेब्रिटी थे मौजूद
आनंद आहूजा और सोनम कपूर के वेलकम पार्टी में अनिल कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा समेत बी-टाउन के और भी दूसरे सिलेब्रिटी मौजूद थे। बता दें कि सोनम कपूर के घर डिनर पार्टी में कई तरह के भारतीय व्यंजन शामिल किया गया था। जिसमें डेविड को अनार, सेव और हरी चटनी के साथ परोसी गई दही भल्ले, मीठे में बादाम आइसक्रीम, मिस्सी रोटी, दाल, पनीर चावल के साथ और भी दूसरे स्वादिष्ट नॉनवेज फूड खूब पसंद आया है, डेविड ने इन सभी व्यंजनों का तस्वीर डेविड ने अपने इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है।
इसे भी पढ़ें : Viral Videos: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के हैं फैन तो देखें इस जोड़े की 10 वायरल वीडियोज
डेविड के भारत दौरे के बाद जमकर वायरल हो रही है ये मीम

करिशमा कपूर ने शेयर की मीम।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों