'मैं भीड़ में थी, किसी ने मेरी पीठ पर...' डेजी शाह ने किया अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलासा, बोलीं मैंने न बाएं देखा न दाएं...

डेजी शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई के डोंबिवली और जयपुर में किस तरह वह छेड़छाड़ का शिकार हुईं। एक्ट्रेस ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने का भी संदेश दिया है।
image
image

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज अक्सर इंटरव्यूज में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में डेजी शाह ने भी एक इंटरव्यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने इस बातचीत में कई बातों का जिक्र किया है। लेकिन, उन्होंने अपनी साथ हुई छेड़छाड़ की कुछ ऐसी घटनाएं बताई हैं, जो हैरान करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि मुंबई के डोंबिवली और जयपुर में किस तरह वह छेड़छाड़ का शिकार हुईं। एक्ट्रेस ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने का भी संदेश दिया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

डेजी शाह ने किया अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटनाओं का खुलासा

डेजी शाह ने मुंबई के डोंबिवली और जयपुर में शूटिंग के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ हुई। हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह डोंबिवली में पली-बढ़ी हैं और वहां एक बार जब वह सड़क पर अकेली जा रही थीं, तो एक शख्स उनके पास से उन्हें गलत तरीके से छूता हुआ गुजरा और उस वक्त भीड़ में वह कुछ समझ नहीं पाईं।

View this post on Instagram

A post shared by Daisy Shah (@shahdaisy)

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जयपुर में शूटिंग के दौरान भी वह इस तरह की घटना का शिकार हुई थीं। उन्होंने बताया, 'हम एक हवेली में गाने की शूटिंग कर रहे थे...शूटिंग के बाद हम सब एक गेट से बाहर आ रहे थे, उस वक्त किसी ने मेरी पीठ पर गलत तरीके से हाथ रखा।' उन्होंने यह भी बताया कि उसके बाद उन्होंने न दाएं देखा और न बाएं, उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्हें जो दिखा, वह बस उसे मारने लगीं।

यह भी पढ़ें- 'वो झुककर मुझे किस करने लगे मैंने...' ओटीटी पर जबरदस्त वापिसी के बीच झलका सुरवीन चावला का दर्द, कास्टिंग काउच की वजह से छोड़ना चाहती थीं बॉलीवुड

डेजी शाह ने दी महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने की सलाह

View this post on Instagram

A post shared by Daisy Shah (@shahdaisy)


डेजी ने इस बातचीत के दौरान यह भी कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए खुद आवाज उठानी होगी। महिलाओं को इस तरह की घटनाओं को चुपचाप नहीं सहना चाहिए और कभी भी अगर ऐसा कुछ हो, तो उसके खिलाफ जरूर आवाज उठानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- जैस्मिन भसीन भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार! सालों बाद झलका दर्द, बोलीं उसने कमरा अंदर से बंद कर दिया था और...


हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Daisy Shah

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP