बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी और कैब ड्राइवर का वीडियो तो आपने भी देखा होगा। वैसे तो यह वीडियो एक्टर ने किसी प्रोडक्ट या ब्रांड को प्रमोट करने के लिए बनाया था। लेकिन इस घटना के बाद इस बात पर चर्चा करना जरूर हो गया है कि क्या ऐसी घटना किसी स्टार के साथ पहले नहीं हुई है? आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें कहीं न कहीं यात्रा के दौरान फन या ड्राइवर द्वारा बदसलूकी का सामना करना पड़ा है। केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड स्टार्स ने भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया था।
दीपिका कक्कड़
टेलीविजन एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के साथ भी एक बार कैब ड्राइवर ने बदतमीजी की थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने हुए उन्होंने लिखा था कि कैब ड्राइवर को आराम से गाड़ी चलाने के लिए कहने पर ड्राइवर ने उन्हें गाड़ी से उतर जाने को कहा। उन्होंने कहा कि कैब ड्राइवर के साथ उनका यह दूसरा खराब एक्सपीरियंस है।
i will be made to pay a fine before i book my next ride!!! wow... great job @Olacabs !!! Im sure im deleting the app right now!!!
— Dipika Kakar Ibrahim (@ms_dipika) March 26, 2018
इसे भी पढ़ें-शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हुई बदसलूकी, जानिए क्या है किस्सा
सलमान युसूफ (Salman Yusuff Khan)
फेमस डांसर और कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ को एयरपोर्ट पर बदसलूकी का सामना करना पड़ा था। बंगलुरु एयरपोर्ट पर उनका अधिकारियों द्वारा उन्हें कन्नड़ भाषा नहीं आने पर मजाक उड़ाया गया। सलमान युसुफ खान ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर मेरे पिता बैंगलोर में पैदा हुए हैं और लेकिन मैं कन्नड़ नहीं बोलना जानता, तो इसमें गलत क्या है।
बैंगलोर में पैदा होने का मतलब यह नहीं है कि मैं इस भाषा के साथ पैदा हुआ हूं।
इसे भी पढ़ें- कौन हैं हीरामंडी में आलमजेब का किरदार निभाने वाली अदाकारा, संजय लीला भंसाली से है गहरा कनेक्शन
View this post on Instagram
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde)
image credit-hegdepooja_insta
साउथ इंडस्ट्री के साथ धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपना पांव जमा रही पूजा हेगड़े को भी यात्रा के दौरान कर्मचारियों से बदसलूकी का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने ट्वीट के जरिए इंडिगो कंपनी के एक कर्मचारी के खिलाफ शिकायत की थी। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिना किसी वजह के फ्लाइट कर्मचारी ने उनसे एरोगेंट, इग्नोरेंट और धमकी भरे लहजे से बात की।
ऐसे ही कई स्टार्स है जिन्हें यात्रा के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
Extremely sad with how rude @IndiGo6E staff member, by the name of Vipul Nakashe behaved with us today on our flight out from Mumbai.Absolutely arrogant, ignorant and threatening tone used with us for no reason.Normally I don’t tweet abt these issues, but this was truly appalling
— Pooja Hegde (@hegdepooja) June 9, 2022
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों