herzindagi
pregnant bollywood actress

साल 2023 इन सेलिब्रिटियों के लिए रहा बेहद लकी, घर में गूंजी बच्चे की किलकारियां

साल 2023 फिल्मी सितारे और इंडियन सेसिब्रिटीयों के लिए बेहद लकी रहा, किसी के घर में इस साल शहनाइयां बजी, तो किसी के घर में किलकारियां गूंजी। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-13, 17:11 IST

साल 2023 खत्म होने में ज्यादा वक्त नहीं है। आम लोगों के साथ-साथ साल 2023 फिल्मी सितारों से लेकर दूसरे लोगों के लिए भी बेहद अच्छा रहा है। इस साल बहुत से सेलिब्रिटियों ने घर बसाया तो बहुत से घरों में किलकारियां गूंजी है। साल खत्म होने को है, चलिए जान लेते हैं उन सेलिब्रिटियों के बारे में, जो इस साल फैंस को गुड-न्यूज दिए हैं और जिनकी घर में बच्चे के आने की खुशियां सेलिब्रेट किया गया है।

सना खान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

सना खान ने साल 2020 में मुफ्ती अनस सैयद से शादी की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस सना खान ने इस साल 2023 में फैंस को बच्चे के आने की गुड-न्यूज दी है। अभिनेत्री सना खान मदरहुड को बेहद एन्जॉय कर रही हैं उन्होंने जून में बेटे को जन्म दिया है।

राहुल वैद्यकर और दिशा परमार

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by RAHUL VAIDYA (@rahulvaidyarkv)

सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्यकर और बड़े अच्छे लगते हैं फेम दिशा परमार ने भी इस साल प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। कपल सितंबर में बेटी को जन्म दिया है। दोनों कपल अपनी बेटी को लेकर बेहद खुश हैं, सोशल मीडिया में लक्ष्मी आई है के साथ इन्होंने फैंस को खुशखबरी सुनाई है।

रामचरण और उपासना कोंडिला

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

यह विडियो भी देखें

रामचरण और उपासना ने भी इस साल एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। साउथ के सुपरस्टार रामचरण तेज और अपोलो फाउंडेशन की चेयरपर्सन उपासना ने अपनी बेटी का नाम Klin Kaara रखा है।

शोएब और दीपिका कक्कड़

शोएब और बिग बॉस फेम दीपिका ने जनवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। बेहद खूबसूरत नोट के साथ कपल ने इंस्टाग्राम पर यह गुडन्यूज फैंस के साथ शेयर की थी। कपल ने एक बेटे को जन्म दिया है और दोनों पैरंटहुड को खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

वत्सल शेठ और इशिता दत्ता

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vatsal Sheth (@vatsalsheth)

वत्सल और इशिता ने साल 2017 में शादी की थी, शादी के पांच साल बाद कपल ने फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सुनाई थी। कपल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। दोनों अपने बच्चे को लेकर बेहद खुश हैं और आए दिन बच्चों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Year Ender: साल 2023 में जमकर हिट हुए ये गाने, सभी की जुबां पर रहे लिरिक्स

श्लोका मेहता और आकाश अंबानी

अंबानी परिवार की लाडली बहू आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कपल ने इस साल एक बार फिर गुड न्यूज सुनाई है। मई 2023 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता एक प्यारी बेटी को जन्म दिए हैं।

फहाद और स्वरा भास्कर  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

फहाद और स्वरा भास्कर ने भी इस साल फैंस और फैमिली को गुड न्यूज़ दिया था। कपल ने जनवरी में शादी रचाई थी, जिसके बाद सितंबर में इन्होंने एक प्यारी बेटी को जन्म दिया है। कपल ने बेटी का नाम राबिया रखा है, आए दिन एक्ट्रेस बेटी के साथ तस्वीरे साझा करते रहती ह

रोशेल राव और कीथ सिकेरा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Keith Sequeira (@keithsequeira)

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट रोशेल राव और कीथ सिकेरा ने भी इस साल प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैटरनिटी फोटोशूट कर तस्वीरे शेयर की थी।

विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sheetal Massey (@sheetalthakur)

विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने इस साल सितंबर में फैंस के साथ बच्चे की किलकारियां गूंजने की खुशी साझा की थी। हालही में कपल ने मेटरनिटी फोटोशूट करवाया है। दोनों ही माता पिता बनने के लिए बेहद एक्साइटेड दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  ये बॉलीवुड सेलेब्स चलाते हैं चोरी छुपे इंस्टाग्राम, लिस्ट में इन स्टार किड्स का नाम शामिल

एवलिन शर्मा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Evelyn Sharma (@evelyn_sharma)

ये जवानी है दीवानी' और 'यारियां' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एवलिन शर्मा ने लंबे रिलेशनशिप के बाद अपने ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी के साथ शादी की थी और दोनों की एक प्यारी बेटी भी है। वहीं अब कपल ने दूसरे बच्चे के लिए गुड न्यूज सुनाई है।  

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।