प्रॉपटी या गाड़ी नहीं, अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा चुके हैं ये सेलेब्स, जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप

Bollywood Celebs Insurance: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिन्हें अपने शरीर और आवाज से बहुत ज्यादा प्यार है। कई सितारे अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देते हैं। इन्हें अपने आप से इतना प्यार है कि कुछ ने तो अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों का इंश्योरेंस ही करवा लिया है। आइए जानें, किन सेलिब्रिटीज ने अपने बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवाया है?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-22, 16:33 IST
celebrities who have their body parts insurance mallika sherawat priyanka chopra lata mangeshkar

Celebrities Who Have Their Body Parts Insurance: बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं, जो अपनी पर्सनैलिटी और बॉडी को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्शियस माने जाते हैं। किसी को अपने बालों से बहुत प्यार है, तो किसी को अपनी आवाज से। कुछ लोगों को अपनी फिटनेस और बॉडी से बहुत ज्यादा प्यार है। इसके लिए ये सेलेब्स जिम करते हैं। कड़े वर्कआउट के जरिए अपनी फिटनेस को पूरा ख्याल रखते हैं। कुछ लोगों को अपने शरीर के पार्ट्स से इतना प्यार है कि उनको ये भी डर रहता है कि कोई उन्हें कॉपी ना कर लें और उनके जैसा ना दिखे। इसके लिए कई सेलेब्स ने अपने बॉडी पार्ट का ही इंश्योरेंस करवा लिया। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना।

इस लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं, जो अपने शरीर के पार्ट्स का इंश्योरेंस करवा चुके हैं। आइए आज आपको बताते हैं, ऐसे सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपने शरीर का अलग-अलग पार्ट्स का इंश्योरेंस करवाया हुआ है।

प्रियंका चोपड़ा

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस लिस्ट में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है। जैसा की सभी जानते है प्रियंका चोपड़ा की स्माइल बहुत ही शानदार है। ऐसे में कोई उनकी पाउटी स्माइल को कॉपी नहीं कर सकता क्योंकि उन्होंने इसके लिए कॉपी राइट ले रखा है। यदि कोई सर्जरी के जरिए उनकी स्माइल को कॉपी करने की कोशिश करेगा, तो उसे भारी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा।

जॉन अब्राहम

जॉन ने अपनी फिल्म दोस्ताना में हिप्स फ्लॉन्ट किए थे। गाने में अपने इस अंदाज के बाद ही जॉन काफी लाइमलाइट में आ गए थे। रिपोर्ट्स की मुताबिक, इसके बाद ही जॉन अब्राहम ने अपने हिप्स का इंश्योरेंस करवा लिया था।

मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत तो इस रेस में काफी आगे हैं। एक्ट्रेस को अपनी बॉडी से इतना प्यार है कि उन्होंने अपने पूरे शरीर का ही इंश्योरेंस करवाया हुआ है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह अपने शरीर पर बहुत मेहनत करती हैं। ऐसे में उसका इंश्योरेंस करवाना बहुत जरूरी है।

लता मंगेशकर

सुरों की कोकिला लता मंगेशकर अपनी आवाज के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने अपने पूरे करियर में 5000 से ज्यादा भाषाओं में गाना गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने अपनी जादुई आवाज का ही बीमा करवाया हुआ था।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज में बहुत दम है। कई फिल्मों में उनकी आवाज को वाइस ओवर के लिए भी इस्तेमाल किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बार उनकी आवाज को लोगों ने गलत तरीके से इस्तेमाल करने की भी कोशिश की है। इसी कारण अमिताभ ने अपनी आवाज का कॉपीराइट करवा लिया था।

यह भी देखें- बॉलीवुड सेलेब्स की इन अजीबो-गरीब आदतों के बारे कितना जानती हैं आप?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP