Happy Birthday Bhagyashree: राजघराने से ताल्लुक रखती है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस,जानें नेट वर्थ

Bhagyashree  Birthday: भाग्यश्री ने साल 1987 में टेलीविजन पर आने वाले शो अमोल पालेकर के 'कच्ची धूप' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की। आज भाग्यश्री अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। 

bollywood celebrity birthday

Happy Birthday Bhagyashri: बॉलीवुड जगत में 'मैंने प्यार किया' फिल्म से डेब्यू करने वाली फिल्म में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री अपने स्टाइल और ग्लैमरस से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं। भाग्यश्री आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इनका जन्म 23 फरवरी, 1969 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की। बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया में काम करके रातों-रात स्टारडम हासिल किया था। सोशल मीडिया पर भाग्यश्री को उनके फैंस,फ्रेंड सभी जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड की ये दिग्गज एक्ट्रेस काफी समय से बॉलीवुड जगत से दूरी बनाकर रखी थी।

मराठी परिवार राजघराने से रखती हैं ताल्लुक

रातों-रात स्टारडम हासिल करने वाली एक्ट्रेस मुंबई में माधवराव और लक्ष्मी पटवर्धन के घर में हुआ था। वह शाही मराठी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।

भाग्यश्री ने मंदिर में की थी शादी

वर्तमान समय में सांगली के राजा भाग्यश्री के पिता विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन हैं। शाही परिवार से होने का कारण इन्हें एक्टिंग करियर बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। भाग्यश्री ने साल 1990 में अपने पुराने दोस्त हिमालय दासानी से मंदिर में शादी कर ली थी क्योंकि उनका परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ था। हिमालय दासानी से शादी करने के बाद उन्होंने 1992 में तीन फिल्मों में काम किया।

करोड़ों का मालकिन हैं मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाग्यश्री की कुल संपत्ति 34 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भाग्यश्री के पास मुंबई में भी संपत्ति है। (सान्या मल्होत्रा को काफी संघर्ष के बाद मिला दंगल में काम)

इन फिल्मों में किया काम

View this post on Instagram

A post shared by Rajshri (@rajshrifilms)

साल 1989 में भाग्यश्री ने सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया के अलावा,'कैद में हैं बुलबुल'(1992), 'त्यागी'(1992), 'पायल' (1992), ' 'घर आया मेरा परदेसी' (1993),कन्नड़ फिल्म 'अम्मावरा गंडा' (19970, 'सौतन की सौतन' (1997), 'राना'(1998) जैसी तमाम फिल्मों में काम किया। साल 2020 में इन्होंने थलाइवी फिल्म में भी देखा गया।

इसे भी पढ़ें-भाग्यश्री की तरह जवां दिखने के लिए इन 3 तरह की साड़ियों को करें अपने वार्डरॉब में शामिल

पति के साथ काम करने वाली फिल्म हुई फ्लॉप

पहली फिल्म से स्टारडम पाने वाली एक्ट्रेस ने अपने पति हिमालय दासानी के साथ एक्टिंग में अपना करियर आजमाया। इन्होंने अपने पति के साथ त्यागी’,‘कैद में हैं बुलबुल’और ‘पायल’ फिल्मों में काम किया। लेकिन ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP