
फिल्म एनिमल में बॉबी देओल की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। भले ही फिल्म में उनका स्क्रीन टाइम कम हो, लेकिन उनकी दमदार परफार्मेंस ने कमाल ही कर दिया। वैसे बॉबी अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म बरसात से बॉबी देओल ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इस रोमांटिक फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था।
हालांकि, यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई थी। उस समय बॉबी देओल 26 साल के थे। लेकिन वास्तव में उन्होंने यह फिल्म चार पहले यानी 22 की उम्र में शुरू की थी। लेकिन फिल्म की कहानी बदलने से लेकर डायरेक्टर के फिल्म छोड़ने तक कई परेशानियां आईं।
जिसके कारण फिल्म को बनने में कई साल लग गए। हालांकि, बाद में जब यह फिल्म रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे ढेर सारा प्यार दिया। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि किन वजहों के चलते इस फिल्म की मेकिंग में सालों लग गए और बॉबी देओल की स्क्रीन प्रेजेंस में इतनी देरी हो गई-

इस फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, शुरुआत में फिल्म के डायरेक्ट शेखर कपूर थ। बॉबी देओल ने उनके साथ लगभग 27 दिनों तक शूटिंग भी की थी। लेकिन उस दौरान शेखर कपूर को हॉलीवुड से बैंडिट क्वीन बनाने का ऑफर मिला।
ऐसे में उन्होंने बैंडिट क्वीन को चुना। शेखर का कहना था कि वह पहले बैंडिट क्वीन करेंगे और फिर बरसात को कंप्लीट करने के लिए वापिस आएंगे। लेकिन बॉबी देओल के पिता धर्मेन्द्र इसके लिए राजी नहीं हुए। जिसके बाद राजकुमार संतोषी ने फिल्म को डायरेक्ट किया।
इसे जरूर पढ़ें: बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक, ये रहीं बॉबी देओल की बेस्ट मूवीज
शेखर कपूर के फिल्म छोड़ने और फिर दोबारा शूटिंग शुरू करने के लिए बॉबी देओल को करीबन एक साल का इंतजार करना पड़ा। दरअसल, राजकुमार संतोषी ने फिल्म की स्क्रिप्ट में बहुत सारे बदलाव किए। जिसके कारण फिल्म में देरी होती चली गई।

फिल्म की स्क्रिप्ट में कई बार बदलाव किए गए। जिसके कारण ना केवल एक साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, बल्कि इसे बनने में भी दो साल लग गए। चूंकि बॉबी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे थे, इसलिए वे स्क्रीन पर रियल दिखना चाहते थे।
ऐसे में उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार ड्रम बजाने से लेकर बाइक चलाने और दौड़ने जैसे कई स्किल्स में खुद को माहिर किया। फिल्म के बनने की स्पीड ने उन्हें यकीनन काफी निराश किया था।
इसे जरूर पढ़ें: बॉबी देओल के इस फैसले ने कर दिया था उनका करियर बर्बाद
इस फिल्म के एक सीन में बॉबी देओल टाइगर के साथ फाइट करते हुए नजर आए थे। यह सीन असली साइबेरियन टाइगर के साथ शूट किया गया था। यह सीन बॉबी देओल के लिए बहुत अधिक मुश्किल था और काफी थका देने वाला था। इस तरह अपनी पहली फिल्म के लिए बॉबी देओल ने काफी लंबा इंतजार और बहुत अधिक मेहनत की थी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।