Who is Anurag Dobhal: बिग बॉस के 17 वें सीजन में पॉपुलर यूट्यूबर अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री लिए थे। बाबू भैया को फैंस और दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से बाबू भैया बिग बॉस के घर में खुश नहीं हैं, वो लगातार बिग बॉस से घर से बाहर जाने की मांग कर रहे थे। बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया है। इसके अलावा कुछ दिनों से बाबू भैया के भाई का सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो रहा है, इस पोस्ट में अनुराग डोभाल के भाई ने कहा है कि अगर बिग बॉस को 4 करोड़ रुपये भी देना पड़े तो वो देंगे, लेकिन बिग बॉस बाबू भैया को घर से बाहर करें। घर में लगातार कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है, जिसके बाद अनुराग डोभाल जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन हैं अनुराग डोभाल ऊर्फ बाबू भैया?
अनुराग डोभाल बहुत पॉपुलर यूट्युबर (Bigg Boss के पॉपुलर यूट्युबर) हैं, इन्हें लग्जरी बाइक और कार का बहुत शौक है। इनके यूट्यूब चैनल 'The UK07 Rider' पर बाबू भैया उर्फ अनुराग डोभाल का 7.23 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, यूट्यूब के अलावा दूसरे सोशल मीडिया में भी अनुराग डोभाल के अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम में बाबू भैया के 5.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बिग बॉस और यूट्यूब पर सुर्खियां बटोरने वाले अनुराग डोभाल उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। शुरुआत से ही उन्हें बाइक और कार का काफी शौक था, बाबू भैया ने अपने शौक को ही करियर बनाकर आज करोड़ों के संपत्ति के मालिक बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग डोभाल की कुल संपत्ति 25 करोड़ के आस पास है। अनुराग डोभाल की महीने की कमाई की बात करें तो ये 10 से 15 लाख तक कमा लेते हैं और साल में करीब 1 करोड़ के आसपास कमाई करते हैं।
इसे भी पढ़ें : क्या इतना शर्मनाक है पति के लिए पत्नी के नाम से पहचाने जाना? अंकिता पर भड़के विक्की जैन ने फिर दिखाया समाज का चेहरा
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट (बिग बॉस के इन कंटेस्टेंट का नेट वर्थ है करोड़ों में) अनुराग डोभाल को महंगी महंगी कार और बाइक चलाने का बहुत शौक है। आप अनुराग डोभाल के The UK07 Rider यूट्यूब चैनल में जाकर इनकी लग्जरी बाइक और कार की वीडियो और तस्वीर देख सकते हैं। ये ज्यादातर राइड्स केटीएम पर करते हैं, केटीएम के अलावा इनके पास दूसरी और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है। 25 साल के इस यूट्यूबर के पास दूसरे यूट्यूबर्स के मुकाबले सबसे ज्यादा बाइक के कलेक्शन है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ के आसपास बताई गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अनुराग डोभाल के पास निंजा एच2, BMW S 1000 RR Pro, BMW 120 GSA, KIA Sonet, Toyota हिल्स जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें : ये मैरिड कपल्स रह चुके हैं बिग बॉस शो का हिस्सा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।