Ankita Lokhande: एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। टीवी और बॉलीवुड के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम करने के बाद अंकिता लोखंडे में बिग बॉस 17 में अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री ले ली है। बता दें कि अंकिता का असली नाम कुछ और है। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें बताएंगे।
अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर के मराठी परिवार में हुआ था। एक्ट्रेस की उम्र 38 साल है। अंकिता और विक्की साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे।
इसे भी पढ़ेंः बिग-बॉस के पहले ही दिन भिड़े ईशा-अभिषेक, विक्की जैन की हरकत से खफा हुई पत्नी अंकिता
View this post on Instagram
पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल में अंकिता नाम अर्चना था। मगर असली में उनका नाम ना अर्चना है और ना अंकिता। एक्ट्रेस का असली नाम तनुजा लोखंडे है। बहुत सारे सितारों की तरह अंकिता ने भी इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदला था। जबकि उन्हें घर में सभी अंकिता नाम से पुकारते थे और एक्ट्रेस ने इसी नाम को इंडस्ट्री के लिए भी चुना।
View this post on Instagram
आज बेशक अंकिता को सभी जानते हैं, मगर सालों पहले अंकिता के लिए इंडस्ट्री में पैर जमाना आसान नहीं था। बॉलीवुड बबल से बात करते हुए अंकिता कहती हैं, "जब मैं छोटी थी, तो मुझे साउथ फिल्म के लिए बुलाया गया था। उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा अंकिता मैं तुमसे कुछ पूछना चाहता हूं। आपको कंप्रोमाइज करना पड़ेगा।" अंकिता उस समय 19-20 साल की थी और उन्होंने पूरी घटना को बहुत अच्छे से हैंडल किया।
यह विडियो भी देखें
एक्टिंग के साथ-साथ अंकिता लोखंडे बैडमिंटन और डांस में भी माहिर हैं। बचपन से अंकिता खेलों में काफी सक्रिय थीं और राज्य स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुकी हैं।
View this post on Instagram
अंकिता ने कंगना रनौत के साथ 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' फिल्म में 'झलकारीबाई' के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया था। हालांकि, इससे पहले भी वह कई बार फिल्मों में हाथ आजमा चुकी थीं। उन्होंने सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सुल्तान' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।