मां बनने वाली हैं सुनील शेट्टी की लाडली, खास अंदाज में कपल ने पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी मम्मी पापा बनने वाले हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर खुद ही पोस्ट साझा कर यह खुशखबरी दी है।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-08, 18:18 IST
image

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी के घर किलकारियां गूंजने वाली है। पावर कपल अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रहा है। अथिया और राहुल जहां मम्मी पापा बनने वाले हैं तो वहीं बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी नाना बनने वाले हैं। कपल ने खुद ही इस खुशखबरी को फैंस और चाहने वालों के साथ साझा की है।

खूबसूरत अंदाज में साझा की खुशखबरी

केएल राहुल और अथिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है हमारा खूबसूरत आशीर्वाद जल्दी आने वाला है। इसके बाद 2025 और बच्चे के कदमों का निशान बना हुआ है। पोस्ट के ऊपर नजरबट्टू का सिंबल बना हुआ है और पोस्ट के नीचे सीतारे बने हैं। सबसे नीचे राहुल और अथिया लिखा लिखा हुआ है।

इस पोस्ट को देखने के बाद कपल के चाहने वालों के खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस हो या दोस्त, सब भर-भर कर बधाई दे रहे हैं।सोनाक्षी सिन्हा, उर्वशी रौतेला शिबानी अख्तर, कृष्णा श्रॉफ सहित और भी कई सेलेब्स ने पोस्ट पर खूब प्यार लुटाया है।

इसे भी पढ़ें:'Chand Mera Dil' होगी करण जौहर की अगली रोमांटिक फिल्म, अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आएगा यह एक्टर, 2025 में सिनेमाघरों में देगी दस्तक

साल 2023 में हुई थी शादी

केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी। यह शादी काफी इंटिमेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें कुछ खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें-कौन हैं 'टीवी की अनुपमा' की सौतेली बेटी ईशा? रुपाली गांगुली पर लगाए हैं गंभीर आरोप

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP