टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन के साथ कलर्श के शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में सेट पर एक ऐसा ऐलान किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने अपने फैंस और शो के जजों को अपनी प्रेग्नेंसी की 'गुड न्यूज' दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की अफवाहें पहले भी कई बार उड़ चुकी हैं। ऐसे में अब जब उन्होंने खुद कैमरे पर यह बात कही है, तो फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर यह छोटी क्लिप तेजी से फैल रही है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि अंकिता ने यह बात सिर्फ मस्ती-मजाक में कही है और यह शो के कॉमेडी सेगमेंट का हिस्सा है। वहीं, कुछ अन्य लोग यह कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है एक्ट्रेस ने यह बात कहकर अपनी प्रेग्नेंसी का संकेत दिया हो। आपको बता दें कि अंकिता और विक्की ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी। उनकी शादी को 3 साल से ज्यादा समय हो चुका है। ऐसे में, उनके फैंस बेसब्री से इस खुशखबरी का इंतजार कर ही रहे थे कि इस बीच यह क्लिप वायरल होने लगा। आइए, इस वीडियो और अंकिता की प्रेग्नेंसी के बारे में आगे जानते हैं।
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में अंकिता लोखंडे को 'लाफ्टर शेफ 2' के सेट पर देखा जा सकता है। यह एक मजेदार सेगमेंट का हिस्सा था जहां सभी प्रतियोगी मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान, जब अंकिता को किसी काम के लिए भागने या जल्दी करने को कहा गया, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती..। उनके इस बयान को सुनकर शो के जज, अर्चना पूरन सिंह और शेखर सुमन, और वहां मौजूद अन्य सभी लोग एक पल के लिए चौंक गए। वीडियो में उनकी प्रतिक्रिया साफ देखी जा सकती है। इसके बाद, अंकिता और विक्की दोनों हंसते हुए नजर आते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह एक मजाकिया पल था और उन्होंने यह बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें-सलमान खान ने अंकिता लोखंडे को दी थी ये खास सलाह, खुद किया खुलासा
फैंस की प्रतिक्रिया और कयास
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही तो तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने तुरंत अंकिता और विक्की को बधाई देना शुरू कर दिया। कमेंट सेक्शन में लोग अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्हें माता-पिता बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। हालांकि, यह साफ है कि अंकिता ने यह बात मजाक में कही थी, लेकिन फैंस के बीच कयासों का दौर शुरू हो गया है। कई लोग यह जानना चाह रहे हैं कि क्या यह बात सिर्फ एक मजाक थी या इसमें थोड़ी भी सच्चाई है। अंकिता और विक्की की केमिस्ट्री और उनका फनी अंदाज हमेशा ही फैंस को पसंद आता है, और इस वीडियो ने एक बार फिर उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है।
इसे भी पढ़ें-क्या अंकिता लोखंडे ने ठुकराई थी करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3? खुद बताया सच
अंकिता और विक्की की केमिस्ट्री
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। 'बिग बॉस 17' में उनकी जर्नी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जहां उनके रिश्ते की कई परतें सामने आईं। शो के बाद भी, वे लगातार अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। 'लाफ्टर शेफ 2' में भी उनकी जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फिलहाल, अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबर सिर्फ एक मजाक है या इसके पीछे कोई सच्चाई है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन इस वीडियो ने निश्चित रूप से उनके फैंस के बीच एक्साइटमेंट जरूर बढ़ा दी है।
इसे भी पढ़ें- बेहद रॉयल और क्लासी है अंकिता लोखंडे का मुंबई वाला घर, देखें खूबसूरत तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों