herzindagi
Akshay Kumar reveals his son Aarav left home at the age of

महज 15 की उम्र में अक्षय कुमार के बेटे आरव ने छोड़ दिया है घर, जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे से जुड़ी कई चीजों को लेकर खुलासा किया है।   
Editorial
Updated:- 2024-05-23, 13:53 IST

अक्षय कुमार ने कई दमदार फिल्मों में काम किया है। उनकी ज्यादातर  फिल्में जबरदस्त साबित होती हैं। यही कारण है कि उनको हमेशा नई फिल्मों में काम करने का मौका मिलता रहता है। ऐसे में अब हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपने बेटे को लेकर कुछ खुलासा किया है।

आरव के बारे में अक्षय कुमार ने की बात

अक्षय अपने बच्चों के बारे में ज्यादा खुलकर बात नहीं करते हैं। हालांकि, एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे आरव के बारे में बात की। अक्षय कहते है कि वह नहीं चाहते थे कि उनके बेटे विदेश जाएं। उन्होंने कहा कि आरव बहुत सिंपल है और वह ज्यादा लोगों से बात भी नहीं करता है।

कम उम्र में अक्षय के बेटे आरव ने छोड़ा था घर

akshay kumar reveals his son aarav left home at

शिखर धवन के शो में अक्षय ने कहा है कि मेरा बेटा आरव लंदन में पढ़ाई कर रहा है। उसे पढ़ने का काफी शौक है। महज 15 साल की छोटी-सी उम्र में उसने घर छोड़ दिया था। वह खुद बाहर जाकर अपनी पढ़ाई करना चाहते थे। ऐसे में हमने उन्हें नहीं रोका।

इसे भी पढ़ें- भारतीय नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने पहली बार डाला वोट

आत्मनिर्भर है अक्षय के बेटे आरव

अक्षय ने आगे यह भी कहा कि आरव अपने सभी काम खुद से करना पसंद करते हैं। वह अपना कपड़ा खुद से साफ करते हैं। वह महंगे कपड़े नहीं, बल्कि सेकंड  हैंड स्टोर पर जाकर सामान और कपड़े खरीदते हैं। उन्होंने आरव के बारे में कहा कि वह कभी भी सिनेमा का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। अक्षय कहते हैं, “मैं इसके लिए अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना की तारीफ करना चाहूंगा। उन्होंने बच्चों को आत्मनिर्भर कैसे बनना है यह  बखूबी सिखाया है।”

इसे भी पढ़ें- इस फिल्म में काम करना चाहते थे अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर से भी की थी शिकायत

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

More For You

 

Image Credit - instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।