image

'बहुत जल्दी हम...' डिलीवरी के 2 दिन बाद भारती सिंह ने दिखाई बेटे की पहली झलक, गोद में लेकर रिवील कर दिया नन्हे मेहमान का नाम

भारती सिंह ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। कॉमेडियन 41 साल की उम्र में दोबारा मां बनी हैं। लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने नन्हे मेहमान की झलक दिखाई है और बेटे को गोद में लेकर वो काफी इमोशनल नजर आई हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-24, 15:52 IST

कॉमेडियन भारती सिंह ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है। 41 साल की उम्र में वो दोबारा मां बनी हैं। भारती और हर्ष ने एक प्यारे से वीडियो को जरिए फैंस के साथ ये न्यूज शेयर की थीं हालांकि, उससे एक दिन पहले से ही भारती की डिलीवरी की खबरें सामने आने लगी थीं। भारती सिंह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रहीं और पूरी प्रेग्नेंसी वो काम करती रहीं। वो पिछले दिनों लाफ्टर शेफ की शूटिंग कर रही थीं और डिलीवरी वाले दिन भी वो शूट पर जाने वाली थीं, लेकिन उनका वॉटर बैग ब्रेक हो गया और उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल ले जाना पड़ा। लाफ्टर शेफ की टीम का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सभी सेलेब्स मिठाई बांटकर भारती की गुड न्यूज को सेलिब्रेट कर रहे थे। भारती अपने पति हर्ष और बेटे गोले के साथ यूट्यूब पर वीडियोज शेयर करती रहती हैं और फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में डिलीवरी के बाद उन्होंने एक व्लॉग अपलोड किया, जिसमें वो न्यूबॉर्न के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उन्होंने फैंस के साथ कई बातें शेयर की हैं और नन्हे मेहमान की झलक भी दिखाई है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?

भारती सिंह ने बेटे को गोद में लेकर शेयर किया वीडियो

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Harssh Limbachiyaa (@haarshlimbachiyaa30)

भारती सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। उनके यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है। इसमें उनकी गोद में उनका नन्हा मेहमान है और भारती इमोशनल होकर बता रही हैं कि डिलीवरी के दो दिन बाद पहली बार बेटे को गोद में लेकर उन्हें कैसा लग रहा है? उन्होंने कहा, "जब मेडिकल टेस्ट के बाद मैंने काजू को गोद में लिया, तो मैं काफी इमोशनल थी। डिलीवरी के बाद मैं पहली बार अपने बेटे से मिली....आखिरकार काजू मेरे हाथ में आ ही गया, वो गोले की तरह ही एकदम सुंदर और हेल्दी बेबी है। जल्द ही हम आपको इससे मिलवाएंगे।"

यह भी पढ़ें- Bharti Singh Baby: 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनीं भारती सिंह, घर आया नन्हा मेहमान; अधूरी रह गई कॉमेडियन की ये ख्वाहिश

भारती सिंह ने हॉस्पिटल के बेड से ही शुरू कर दी थी व्लॉगिंग

भारती सिंह ने बेटे के जन्म के 2 दिन बाद ही हॉस्पिटल से वीडियो शेयर किया था और डिलीवरी वाले दिन को लेकर कई बातें शेयर की थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि वो लंबा ब्रेक नहीं लेंगी और कुछ वक्त में लाफ्टर शेफ में वापसी करेंगी।


यह भी पढ़ें- 'मैं बस में थी, किसी ने जोर से पकड़ा, मैं चौंक गई लेकिन...' कॉलेज के दिनों में भारती सिंह के साथ हुआ था कुछ ऐसा कि आज भी याद कर खड़े हो जाते हैं उनके रोंगटे

भारती सिंह को थी बेटी की चाहत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Siingh (@bharti.laughterqueen)


भारती सिंह ने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र किया था कि उनकी ख्वाहिश है कि उनके घर बेटी जन्म ले हालांकि, कॉमेडियन ने घर दोबारा बेटा हुआ है। भारती और हर्ष ने मैटरनिटी फोटोशूट और बेबी शॉवर की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की थीं, जिन पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था।


भारती सिंह फिलहाल दोबारा मदरहुड को एज्वॉय कर रही हैं और फैंस के साथ व्लॉग्स के जरिए अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Bharti Singh

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।