प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने बचपन के दिनों को याद करती हैं और अपनी मां यानी मधु चोपड़ा से जुड़ी कई बातें शेयर करती हैं। प्रियंका चोपड़ा ने कई दफा इंटरव्यू के दौरान कहा है कि- वह अपनी मां के कारण इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं। एक्ट्रेस ने कई चीजें अपनी मां से सीखी है। मधु चोपड़ा से सीखने वाली ये 5 बातें आप भी जान लें। इसके जरिए आप भी अपनी लाइफ बदल सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा को जब भी पब्लिक में देखा गया है वह हंसकर ही सबसे बात करती हैं। यह क्वालिटी उन्हें उनकी मम्मी से मिली है। मधु चोपड़ा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बच्चों से जुड़ी कई चीजों को शेयर किया है। उनका कहना है कि आप जिससे सही तरीके से व्यवहार करेगी तो आपको भी उनसे वैसा ही जवाब मिलेगा।
मधु ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि- उन्होंने अपने बच्चों को एक ऐसे माहौल में पाला है कि वह बड़े होकर आत्मविश्वासी बन सकें। उन्हें सही- गलत का पूरे तरीके से पता हो। वह क्या सही कर रहे हैं और क्या गलत इसके बारे में उन्हें पता होना चाहिए।
मधु ने बताया कि वह किसी भी विषय पर बात क्यों ना कर रही हो वह अपने बच्चों को विचार प्रकट करने का अधिकार बचपन से ही दिया था। वह अपने बच्चों को समझाने के साथ ही यह भी सुनती थी कि वह क्या चाहते हैं।
मधु चोपड़ा बताती है कि उन्हें बोलने का अधिकार है। वह बचपन से ही अपने बच्चों को जब स्कूल से घर लेकर आती थी तो वह उनसे पूछती थी कि- क्या चल रहा है। ऐसे में वह अपनी बातों को बताते थे। इतना ही नहीं, पढ़ाई के दौरान और करियर के दौरान भी उन्होंने पूछा करती थी कि उन्हें क्या करना है।
इसे भी पढ़ें : समाज के दबाव में नहीं बदला कभी अपना फैसला, मां बनने के बाद ऐसी रही जर्नी
यह विडियो भी देखें
किसी भी चीज को पाने के लिए कैसे मेहनत करना है इसके बारे में मधु चोपड़ा ने अपने बच्चों को सिखाया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने बच्चो को कभी हार ना मानने की भी बात भी अपने बच्चों को सीखाई है।
इसे भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा के इन लुक्स ने जीता फैंस का दिल
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।