कजरारे-कजरारे तेरे कारे-कारे नैने...
तेरे नैना, तेरे नैना, तेरे जुड़वा-जुड़वा नैना...
अगर आप चाहती हैं कि आपके आंखों को देखकर कोई यह गाना गाए तो इस तरह से घर पर विंग्ड आईलाइनर लगाएं। वैसे भी आजकल विंग्ड आईलाइनर का चलन काफी चला हुआ है। इस चलन को फॉलो करते हुए कई लड़कियां आजकल विंग्ड आईलाइनर लगाती हैं। लेकिन विंग्ड आईलाइनर लगाना काफी मुश्किल होता है। जिसके कारण कई लड़कियां जब विंग्ड आईलाइनर लगाती हैं तो वे अच्छे से नहीं लगा पाती हैं और फिर उनकी आंखें सुंदर बनने के बजाय खराब दिखने लगती हैं। तो फिर क्या किया जाए?
क्या विंग्ड आईलाइनर नहीं लगाया जाए? नहीं। बल्कि विंग्ड आईलाइनर लगाने का तरीका सीखें।
कैसे?
ये वीडियो देखकर। इस वीडियो में विंग्ड आईलाइनर लगाने का तरीका सिखाया गया है। इस तरीके को आप सीखिए और अपने आंखों को दें आकर्षक लुक।
Read More: सिर्फ काजल पेंसिल से दीजिए अपनी आंखों को स्मोकी लुक
गोल है चेहरा तो जरूर लगाएं विंग्ड आईलाइनर
राउंड शेप और चौड़ी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बहुत अच्छा लगता है। अधिकतर लड़कियों की आई शेप यहीं होता है। इस आई शेप को ऐसे मेकअप की जरूर होती जो आंखों की दूरी को कम दिखाए।
आंखों को देता है कैट लुक
आजकल विंग्ड आईलाइनर का काफी ट्रेंड चल रहा है। यह आपकी आंखों को कैट लुक देता है। ऐश्वर्या राय ने जिस तरह से इस आई मेकअप को कैरी किया था वह उन्हें काफी सेक्सी और आकर्षक लुक दे रहा था। उसी के बाद से विंग्ड आईलाइनर का काफी ट्रेंड चल गया है।
ऐसे लगाएं विंग्ड आईलाइनर
- सबसे पहले आईलाइनर से अपनी आंखों के ऊपर लाइन को बाहर ऊपर तक खींचते हुए लगाएं।
- अब अपनी छोटी उंगली को गाल पर रखते हुए हल्के हाथों से आराम से आईलाइनर को लगा लें।
- इसी प्रकिय्रा को दो से तीन बार दोहराएं। जिससे की आईलाइनर मोटा हो जाए।
- आखिर में आंखों के नीचे की तरफ काजल लगाएं।
लीजिए आपका आई मेकअप पूरा हो गया। अब आप पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं।