गर्मियों में दुल्हन का मेकअप लंबे वक़्त तक नहीं होगा ख़राब, फ़ॉलो करें ये 8 टिप्स

इस गर्मी अगर आपकी शादी होने जा रही है तो इन मेकअप टिप्स को फ़ॉलो कर सकती हैं। यह लाइटवेट होने के साथ-साथ आपको नेचुरल लुक भी देगा।
Priyanka Singh

गर्मियों में शादी करने के कई फ़ायदे हैं, लेकिन कुछ मामलो में इसके नुक़सान भी हैं। लड़कियों के अनुसार इस मौसम में कपड़ों को सेलेक्ट करने के अलावा मेकअप का भी ख़ास ध्यान रखना पड़ता है। वहीं ब्राइडल मेकअप बेहद महत्वपूर्ण है, ऐसे में ज़्यादातर महिलायें लाइट मेकअप अप्लाई करती हैं। इसके अलावा गर्मियों में वाटरप्रूफ़ मेकअप भी लंबे वक़्त से लड़कियों के बीच एक क्रेज़ बना हुआ है। मेकअप और प्रोडक्ट्स के अलावा कई ऐसी टेक्निक भी हैं जो ब्राइड को शादी के दिन ज़रूर अप्लाई करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं गर्मियों में दुल्हन को मेकअप करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

1 एसपीएफ फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल

त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए एसपीएफ फ़ाउंडेशन एक आसान तरीक़ा है। यह आपकी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षित रखने का काम करता है। हालांकि लाइटवेट फॉर्मुला अपनाएं। आप चाहें तो इसके साथ मॉश्चराइजर को भी मिक्स कर सकती हैं। हालांकि यह सनब्लॉक का ऑप्शन नहीं है। वहीं सनब्लॉक क्रीम नहीं लगाने से चेहरा 20 मिनट के अंदर झुलस जाता है। इसलिए मेकअप अप्लाई करने से पहले सनब्लॉक क्रीम ज़रूर लगाएं।

2 त्वचा को रखें हाइड्रेट

गर्मियों में अक्सर त्वचा ड्राई होने लगती है, जिससे स्किन खिंची-खिंची नज़र आती है। ऐसे में बेहद ज़रूरी है कि आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखें, इसके लिए आप किसी अच्छी कंपनी के हाइड्रेटिंग वॉटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करने के लिए अधिक पानी पीना सबसे बेस्ट आइडिया है।

3 शिमरी आईशैडो का उपयोग

गर्मियों में होने वाली शादी में डार्क या फिर हैवी आईशैडो इस्तेमाल करने के बजाय लाइट या फिर न्यूट्रल शेड्स को ट्राई करें। आप चाहें तो इसे बदल भी सकती हैं, दिन और रात के अनुसार। इसके लिए आपको सिर्फ़ शिमरी टच देना होगा, जिससे आपका लुक ड्रमैटिक भी लग सकता है।

4 क्रीमी कॉन्टोर का करें इस्तेमाल

लड़कियां अक्सर घंटों मेकअप करती हैं, परफ़ेक्ट लुक के लिए कॉन्टोर का प्रयोग काफ़ी करती हैं। हालांकि अब वह समय चला गया है, अब लोग नेचुरल और सिंपल लुक फ़ॉलो करना पसंद करते हैं। ऐसे में आप लाइट वेट और क्रीमी कॉन्टोर का उपयोग करें। यह आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को न सिर्फ़ बढ़ाएगा, बल्कि नेचुरल लुक भी बरकरार रहेगा।

 

5 वॉटरप्रूफ़ मेकअप का क्रेज़

वॉटरप्रूफ़ मेकअप आज भी उतना ही पसंद किया जाता है, जितना पहले। समय के साथ लड़कियों ने अपनी विदाई में भले ही रोना छोड़ दिया हो, लेकिन गर्मियों में चेहरे से निकलने वाला पसीना आज भी उनके मेकअप को ख़राब करने के लिए काफ़ी है। इसलिए ब्राइडल मेकअप के लिए वाटरप्रूफ़ मेकअप का ही इस्तेमाल करें।

6 आइब्रो मेकअप जेल करें ट्राई

लुक को बदलने के लिए आईब्रो अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे में अगर आपकी आईब्रो पतली हैं तो उसे पेंसिल से फिल करने के बजाय आप उन्हें शेप में रखने के लिए आईब्रो जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे माथे पर पसीना आने के बावजूद भी आपकी आईब्रो हमेशा शेप में नजर आएंगी। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल लैशेस के लिए भी कर सकती हैं।

7 पाउडर ब्लश नहीं है बेस्ट ऑप्शन

ब्राइड इन दिनों नेचुरल के साथ-साथ ग्लोइंग स्किन भी चाहती हैं। गर्मियों में लिक्विड और क्रीमी क्रीम बेस्ट ऑप्शन मानी जा रही है। वहीं बेस्ट परिणामों के लिए आप हाइलाइटर का भी उपयोग कर सकती हैं। ब्लश के अलावा आप मैट लिपस्टिक की जगह हाई शाइन ग्लॉस का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो एक्सट्रा नॉरिशिंग प्रोक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जिससे आपके होंठ लंबे वक़्त तक हाईड्रेट रहें।

8 सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करना न भूलें

मेकअप अप्लाई करने के बाद सबसे आख़िर में सेटिंग स्प्रे इस्तेमाल करना न भूलें। इससे आपका मेकअप न सिर्फ़ सेट हो जाएगा बल्कि ह्यूमिडिटी में भी मेकअप लंबे वक़्त तक बना रहेगा। वहीं गर्मियों में अत्याधिक मेकअप अप्लाई करने से बचें। कोशिश करें कि आपका लुक नेचुरल होने के साथ-साथ लाइट भी हो।

makeup tips Bridal makeup Summer care Makeup Makeup Products