वैक्सिंग कराने के बाद स्किन पर उभर आते हैं लाल दाने, इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा

यदि आपकी भी स्किन पर वैक्सिंग कराने के बाद लाल रंग के दाने उभर आते हैं तो आज हम आपको इसे ठीक करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप इनसे तुरंत छुटकारा पा सकती हैं।  
waxing tips,skincare after waxing

हर लड़की खुद को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती है। जिसमें थ्रेडिंग, फेशियल और वैक्सिंग सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। वहीं लड़कियां अपने फेस और हाथ पैरों के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग का सहारा लेती हैं। इससे आपके बाल हटने के साथ स्किन स्मूद और शाइनी भी दिखने लगती है। साथ ही, वैक्सिंग से स्किन की टैनिंग भी हट जाती है। ऐसे में यह गर्ल्स की ब्यूटी का अहम पार्ट है। ऐसे में हर लड़की वैक्सिंग जरूर करवाती है। खासकर गर्मियों का मौसम आते ही वैक्सिंग जरूर करवानी पड़ती है। दरअसल, इस मौसम में हम स्लीवलेस कपड़े स्कर्ट और शार्ट ड्रेसेस काफी पहनते हैं। ऐसे में हाथ-पैरों पर दिखने वाले बाल काफी भद्दे लगते हैं। जिसके चलते वैक्सिंग गर्मी में करवाना अनिवार्य हो जाता है।

वहीं यह वैक्सिंग कई प्रकार की आती है। इसमें भी फेस और हाथ-पैरों के लिए अलग वैक्सिंग होती है। यदि आप भी अक्सर फेस और हाथ-पैरों की वैक्सिंग कराती हैं तो आपने भी देखा होगा जब आप वैक्सिंग कराती होंगी तो उसके बाद आपकी स्किन पर लाल रंग के दाने निकलने लगते होंगे। जिसमें कभी-कभी खुजली भी होने लगती है। यह दाने वैसे तो हर किसी की त्वचा पर निकल आते हैं, लेकिन जिन लोगों की स्किन सेंसटिव होती है उनपर यह ज्यादा उभरने लगते हैं। हालांकि यह दाने निकलने के कुछ देर बाद थोड़ी देर में ठीक भी हो जाते हैं और कभी यह काफी देर तक बने रहते हैं। ऐसे में यदि आपके साथ भी वैक्सिंग कराने के बाद इस तरह की समस्या होने लगती है तो आज हम आपको इनसे छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको हमारे साथ ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने शेयर किया है। आप भी इनकी उपायों की मदद ले सकती हैं।

एलोवेरा जेल और गुलाब जल लगाएं

alovera gel

अगर आपकी भी स्किन पर वैक्सिंग कराने के बाद लाल दाने निकलने लगते हैं तो आप जब भी वैक्सिंग कराएं तो उसके बाद एक कटोरी में ठंडी एलोवेरा जेल और गुलाब जल लेकर अच्छी तरह मिक्स करें और उससे पूरे हाथों पर अच्छी तरह मसाज करें।

मुल्तानी मिट्टी और दही

after waxing rasshes

इसके अलावा आप वैक्सिंग के बाद अपने हाथों पर मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेकर उसमें दही मिक्स करें। फिर आप इस लेप को अपने हाथ पैरों पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें।

बर्फ रगड़ें

ice

आप चाहे तो ठंडक के लिए बर्फ भी रगड़ सकती हैं। इससे भी आपको दानों और खुजली में आराम मिलेगा।

नारियल का तेल

coconut oil

नारियल का तेल भी ठंडक देता है। ऐसे में आप वैक्सिंग के बाद निकलने वाले लाल दानों पर नारियल के तेल से भी मसाज कर सकती हैं।

पपीता जेल लगाएं

papaya gel

वैक्सिंग के बाद निकलने वाले दानों के लिए पपीता जेल भी असरदार होती है। ऐसे में आप इससे भी मसाज कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: बिकनी वैक्सिंग, शेविंग और ट्रीमिंग में कौन-सा तरीका है सबसे ज्यादा सेफ? एक्सपर्ट से जानिए

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP