De Tan Facial: घर पर इन चीजों से करें डी टैन फेशियल, चमक उठेगा चेहरा

 टैनिंग की वजह से अक्सर हमारा चेहरा डल और बेजान दिखाई देता है। ऐसे में आप चाहे तो इसे दूर करने के लिए घर पर ही डी-टैन फेशियल कर सकती हैं।

De tan Facial at home remedies

Homemade Facial: तेज धूप के कारण अक्सर हमारे चेहरे पर टैनिंग हो जाती है। इसके लिए हम अलग-अलग तरह की चीजों को फेस पर ट्राई करते हैं, ताकि जितना जल्दी हो सके टैनिंग से छुटकारा पा सके। लेकिन महंगे प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद भी टैनिंग दूर नहीं हो पाती है। ऐसे में आपको ट्राई करना चाहिए डी-टैन फेशियल। इसे आप घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल करके तैयार कर सकती हैं और फेस पर मौजूद टैनिंग से छुटकारा पा सकती हैं। चलिए बताते हैं उन्हें कैसे करें घर पर तैयार और फेस पर अप्लाई करने का तरीका।

शहद और नींबू से करें टैन रिमूवल फेशियल (How To Remove Tan With Honey And Lemon)

Lemon and honey for de tanning

शहद स्किन को हाइड्रेट और नॉरिश करने में मदद करता है। वहीं नींबू में ब्लीचिंग प्रोपर्टी होती है जो स्किन की टैनिंग को जल्दी दूर करता है इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

सामग्री

  • नींबू का रस- 1 चम्मच
  • शहद-1 चम्मच
  • दही- 1 चम्मच

फेशियल करने का तरीका (How To Do Facial For Tanning)

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • अब इसमें नींबू का रस, शहद और दही को मिक्स करें।
  • इसके बाद सभी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें।
  • फिर इसे अपने फेस पर अप्लाई करें।
  • अब इसे 20 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद फेस को नॉर्मल (टैनिंग से बचने के लिए टिप्स) पानी से साफ कर लें।
  • फिर फेस पर मॉइस्चराइजर लगाएं।

टिप्स: इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार ही करें।

इसे भी पढ़ें: घर पर बने इस 'De-Tan' फेस पैक से दूर करें चेहरे का कालापन

हल्दी, बेसन और दही से टैनिंग को करें दूर (How To Remove Tanning Naturally)

Turmeric and Curd De tanning

जब भी हमारी त्वचा पर टैनिंग दिखने लगती है तो हम परेशान हो जाते हैं। लेकिन अब आपको इसकी जरूरत नहीं है। इसके लिए आप हल्दी, बेसन और दही का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये नेचुरल तरीके से स्किन पर होने वाली टैनिंग को दूर कर देते हैं।

सामग्री

  • बेसन- 1चम्मच
  • हल्दी- 1/2 चम्मच
  • दही- 1-2 चम्मच

हल्दी, बेसन और दही का करें इस्तेमाल (Gram Flour Turmeric And Curd Benefits)

  • इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेसन डालें।
  • अब इसमें हल्दी और दही को एड करें।
  • फिर हल्का पानी डालकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें।
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • अब हल्के हाथों से अपने फेस (हाथ पैरों की टैनिंग दूर करने का तरीका) पर लगाएं इस पेस्ट को रब करें।
  • फिर पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • इसके बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
  • इससे आपके चेहरे पर मौजूद टैनिंग कम हो जाएगी।

इस तरीके से आप घर पर डी-टैन फेशियल कर सकती हैं और स्किन का खास ध्यान रख सकती हैं। इससे करने के लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा।

नोट- ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए तरीके से आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें और हरजिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या घर पर पार्लर जैसा डी-टैन फेशियल कर सकते हैं?

    बिल्कुल, बस इसके लिए आपको घर में मौजूद कुछ चीजों की जरूरत होती है जैसे- बेसन, हल्दी, नींबू और दही
  • टैनिंग किस वजह से होती है?

    तेज धूप के कारण टैनिंग होती है।