अधिकतर लोग फटी एड़ियों को लेकर परेशान रहते हैं। सर्दियों में ड्राई पैरों और फटी एड़ियों की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि कई लोगों को तो चलने में भी दिक्कत होने लगती है। इतना ही नहीं पैर और हाथों की ड्राईनेस के कारण रोजमर्रा के कामों में भी तकलीफ होने लगती है। स्किन खिंची-खिंची सी महसूस होती है और साथ ही साथ हमें ऐसा लगने लगता है कि फटी हुई स्किन हर चीज़ से इरिटेट हो रही है। फटी हुई एड़ियों की बात करें तो वो कंबल या रजाई से भी इरिटेट हो सकती हैं।
अधिकतर हम चेहरे का बहुत ख्याल रखते हैं, लेकिन अगर बात करें शरीर के बाकी हिस्सों की तो हम इन पर उस तरह का ध्यान नहीं देते हैं जितना इन्हें चाहिए। हमारे पूरे शरीर की स्किन उतनी ही जरूरी है और इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 9 ऐसी होम रेमेडीज के बारे में जो आपकी स्किन का पूरा ख्याल रखेंगी।