herzindagi
oil should avoid for head massage

हेयर ऑयलिंग के लिए भूल से भी इस्तेमाल ना करें ये चार तेल

बालों की केयर करने के लिए तेल का इस्तेमाल करना जरूरी माना जाता है। हालांकि, ऐसे कई तेल होते हैं, जिन्हें हेयर ऑयलिंग के लिए बिल्कुल भी सही नहीं माने जाते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-03-17, 09:00 IST

बालों की केयर करने का सबसे बेसिक स्टेप है ऑयलिंग करना। जब आप बालों में तेल लगाते हैं तो इससे ना केवल उसे पोषण मिलता है, बल्कि मसाज करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होता है। जिससे हेयर ग्रोथ पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। अमूमन हेड वॉश करने से पहले बालों में ऑयलिंग की जाती है।

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ऑयलिंग करना आपके हेल्दी बालों व स्कैल्प के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन आपको ऑयलिंग से फायदे तभी मिल सकते हैं, जब आप सही तेल का चयन करें। बालों में लगाने के लिए आपके पास कई हेयर ऑयल ऑप्शन मौजूद हैं।

अमूमन लोग नारियल तेल से लेकर सरसों के तेल की मदद से हेड मसाज करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे तेल भी होते हैं, जिन्हें अगर हेड मसाज के लिए इस्तेमाल किया जाए तो इससे आपके बालों पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसे ही तेलों के बारे में बता रही हैं, जिन्हें आपको बालों में लगाने से बचना चाहिए-

एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल

What oils should you not put in your hair

जब बात बालों की केयर करने की होती है तो ऐसे में एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल को हेड मसाज के लिए इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल की कंसिस्टेंसी थिक होती है, जिसके कारण आपको स्कैल्प में हैवी फील हो सकता है। इसके अलावा, ऑलिव ऑयल की एक अलग तरह की महक होती है, जो कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगती है।

इसलिए, आपको इसे हेयर केयर रूटीन में शामिल नहीं करना चाहिए। खासकर अगर आपके बाल पतले हैं तो आप एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल से हेड मसाज ना करें।

अनरिफाइंड तिल का तेल 

oils should you not put in your hair

अनरिफाइंड तिल का तेल हेयर केयर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है। दरअसल, इस तेल में एक खास तरह की स्मेल होती है, जो कुछ लोगों को परेशान कर सकती है। इतना ही नहीं, तिल का तेल अपने गहरे रंग के कारण कपड़ों और बिस्तर पर दाग छोड़ सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप इसे हेयर केयर रूटीन में शामिल ना करें।

 इसे भी पढ़ें: पतले बालों को घना बनाने के लिए करी पत्ता आएगा काम, जानें कैसे?

टी ट्री ऑयल

hair caring

चाय के पेड़ का तेल अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटिफंगल गुणों के लिए जाना जाता है। आमतौर पर, टी ट्री ऑयल को स्किन व हेयर केयर रूटीन में शामिल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप इसे सीधे अपनी स्कैल्प पर लगाते हैं तो इससे आपको स्कैल्प में जलन या एलर्जी हो सकती है। कोशिश करें कि आप इसे हमेशा कैरियर ऑयल में मिक्स करके ही लगाएं। साथ ही, टी ट्री ऑयल की तीन-चार बूंदों से अधिक इस्तेमाल ना करें। (बालों को चमकदार बनाने का उपाय)

नींबू का तेल

oil should you not put in your hair

नींबू के तेल की महक काफी अच्छी होती है और इसलिए अक्सर अरोमाथेरेपी में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जब बात स्कैल्प केयर की होती है तो ऐसे में आपको नींबू के तेल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे बहुत अधिक एसिडिक होते हैं और इससे सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर आपकी स्कैल्प में जलन पैदा हो सकती है। इससे आपको इरिटेशन या जलन की शिकायत हो सकती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।