herzindagi
image

Thin Hair: घर पर बने इस खास तेल से बालों में आ जाएगी गजब की मजबूती, दिखेंगे घने और भरे-भरे

घने बालों की चाहत है, तो  घर पर बनाए इस खास तेल को और पाएं अद्भुत मजबूती और चमक। जानें कैसे यह तेल आपके बालों को बनाएगा भरा-भरा और स्वस्थ।
Editorial
Updated:- 2024-10-04, 21:01 IST

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल घने, मजबूत और सुंदर दिखें। लेकिन कई बार अनियमित दिनचर्या, तनाव और खाने-पीने का सही ध्‍यान न रखने पर हम अपने बालों की प्राकृतिक खूबसूरती खोने लगते हैं। बालों को खराब करने के लिए आधुनिक हेयर स्‍टाइलिंग तकनीक और पल्‍यूशन भी बहुत बड़े जिम्‍मेदार है। मगर हम इनमें से किसी पर भी नियंत्रण नहीं रख सकते हैं। ऐसे में हमें अपने बालों को एक्‍सट्रा देखभाल देनी चाहिए। इसके लिए मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आपको मिल जाएंगे। हालांकि, इन प्रोडक्‍ट्स से आपको वो फायदा नहीं मिलेगा जो आपको प्राकृतिक उपायों से मिलेगा। इसलिए आज हम आपको एक बहुत ही आसान तेल की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

इस तेल के बारे में हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बातचीत के दौरान पता चलता है। वह कहती हैं, "आजकल हम सभी आदिवासी तेल के बारे में कितना सुन रहे हैं। अब तो यह एक ब्रांड बन चुका है। मगर आदिवासी लोग तेल बनने के लिए जिन जड़ीबुटियों का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, उनमें से कुछ तो आपको मार्केट में बहुत आसानी से उपलब्‍ध हो जाएंगी और आप उनकी मदद से खुद ही घर पर अपने बालों के लिए तेल बना सकती हैं।"

बालों की ग्रोथ और उनकी विकसा में यह तेल कैसे सहायक है? इसे बनने की और लगाने की विधि क्‍या है? चलिए इस लेख में जानते हैं।

adivasi tel

तेल बनाने की विधि

सामग्री:

  • 2 चम्मच त्रिफला पाउडर
  • 2 चम्मच आंवला पाउडर
  • 2 चम्मच मेथी दाने
  • 10-12 करी पत्ते
  • 200 मिली सरसों का तेल (या नारियल का तेल)

विधि:

  • सबसे पहले, सरसों का तेल या नारियल का तेल लें। ये दोनों तेल बालों के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
  • एक पैन में सरसों का तेल डालें और उसमें त्रिफला पाउडर, आंवला पाउडर, मेथी दाने, और करी पत्ते डालें।
  • इस मिश्रण को धीमी आंच पर गरम करें। जब तेल में उबाल आने लगे, तो आंच को कम कर दें और 15-20 मिनट तक पकने दें।
  • तेल को ठंडा होने पर एक बर्तन में छान लें। अब आपका खास तेल तैयार है।

बालों में तेल के उपयोग का तरीका

  • इस तेल को अपने स्‍कैल्‍प पर अच्छी तरह से लगाएं। धीरे-धीरे सिर में मालिश करें, जिससे रक्त संचार बढ़ेगा और जड़ों को मजबूती मिलेगी।
  • तेल लगाने के बाद इसे कम से कम 2-3 घंटे तक या रातभर छोड़ दें।
  • फिर अपने सामान्य शैम्पू से बाल धो लें।

organic-homemade-hair-oil-

तेल के फायदे

त्रिफला: त्रिफला एक प्राचीन आयुर्वेदिक औषधि है, जो तीन फलों आमला, बिभीतक और हरितकी के संयोजन से तैयार होती है। यह बालों के लिए अत्यधिक फायदेमंद होता है। त्रिफला का नियमित उपयोग बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और बालों को घना बनाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं।

आंवला: आंवला विटामिन-सी का एक समृद्ध स्रोत है, जो बालों को काला और घना बनाने में मदद करता है। यह बालों की स्थिति को सुधारता है और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है। आंवला का तेल बालों की चमक बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है।

मेथी: मेथी के दानों में उच्च मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होता है, जो बालों को मजबूत बनाते हैं। मेथी का नियमित उपयोग बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और उन्हें मोटा बनाता है। इसे बालों में लगाने से डैंड्रफ भी कम होता है।

करी पत्ते का तेल: करी पत्ते में कई औषधीय गुण होते हैं। यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। करी पत्ते का तेल बालों को मजबूती देता है और बालों के झड़ने की समस्या को कम करता है। इसके अलावा, यह बालों में प्राकृतिक नमी बनाए रखने में मदद करता है।

अन्य सुझाव

  • अपने आहार में प्रोटीन, विटामिंस और मिनरल्स की मात्रा बढ़ाएं। अंडे, दूध, हरी सब्जियां, और फल का सेवन करें।
  • ध्यान और योग से तनाव को कम करें, क्योंकि तनाव भी बालों की सेहत पर प्रभाव डालता है।
  • इस तेल का उपयोग हफ्ते में 2-3 बार करें। नियमित उपयोग से ही आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

इस खास तेल का उपयोग करने से आप अपने बालों में गजब की मजबूती और घनापन ला सकती हैं। प्राकृतिक सामग्री से बना यह तेल न केवल बालों को मजबूत बनाता है, बल्कि उन्हें स्वस्थ और चमकदार भी रखता है। तो, देर किस बात की? आज ही इस विधि को अपनाएं और घर पर ही बालों के लिए तेल बनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।