herzindagi

Expert Tips: स्प्रिंग सीजन में इन नेल पेंट शेड्स से आप भी पा सकती हैं स्टाइलिश नेल्स

हाथों की खूबसूरती बढ़ानी हो या फिर नेल्स को स्टाइलिश दिखाना हो, सबसे आसान और असरदार तरीका है नेल पेंट लगाना। आप भले ही इस बात को न जानें लेकिन आपके नेल पेंट का चुनाव आपकी पर्सनालिटी को और ज्यादा निखारता है। यदि&nbsp;आप अवसर के हिसाब से सही शेड का नेल पेंट लगाती हैं तो ये आपको ज्यादा स्टाइलिश दिखाने में मदद करता है। आप किसी भी ड्रेस के साथ अपने नेल पेंट को मैच कर सकती हैं और स्टाइल आइकन बन सकती हैं।&nbsp; खूबसूरत नेल पेंट से सजे हाथ किसी भी ड्रेस के साथ अपने आप में एक फैशन स्टेटमेंट होते हैं। आपके सुंदर नाखून ना केवल आपकी पर्सनालिटी को निखारते हैं, बल्कि यह आपके लुक को भी चार्मिंग बनाते हैं। अब जब ड्रेस के साथ नेल पेंट को आप मैच करा रही हैं तो क्यों न मौसम के हिसाब से भी नेल पेंट का कलर सेलेक्ट करें। खासतौर पर जब स्प्रिंग सीजन की बात हो तो इसमें कुछ ख़ास शेड्स के नेल पेंट आपके हाथों को खूबसूरत और जवां दिखा सकते हैं। आइए <strong>ब्यूटी एक्सपर्ट और मेकअप आर्टिस्ट मोनिका शंखवार</strong> से जानें कि आप स्प्रिंग सीजन में कौन से नेल पेंट शेड्स ट्राई कर सकती हैं।

Samvida Tiwari

Editorial

Updated:- 11 Mar 2022, 15:03 IST

ग्रीन एप्पल (Green Apple)

Create Image :

स्प्रिंग सीजन चारों तरफ हरियाली का रंग है तो फिर जब बात नेल पेंट शेड की है तो क्यों न हरे में कुछ ट्राई किया जाए। स्प्रिंग सीजन में जब आप अपने नाखूनों पर इस चमकीले, मज़ेदार रंग को सजाएंगी तो ये शेड सभी को आपके नेल्स और हाथों की तरफ अट्रैक्ट जरूर करेगा। क्या फर्क पड़ता है कि आपने किस कलर की ड्रेस कैरी की है, ये नेल पेण्ट शेड स्प्रिंग सीजन में किसी भी ड्रेस के साथ मैच करेगा।

 

बबलगम पिंक (Bubblegum Pink)

Create Image :

पिंक कलर कभी भी आपके स्टाइल से बाहर नहीं जा सकता है। खासकर जब बात नाखूनों पर इसे ट्राई करने की हो तो ये हमेशा नेल्स को ट्रेंडी लुक देता है। लेकिन बबलगम पिंक स्प्रिंग सीजन के लिए हमेशा से बेस्ट ऑप्शन है। इस स्प्रिंग सीजन में आप भी जरूर इस पिंक शेड को ट्राई करें।

इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: स्प्रिंग सीजन में नेल्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट के ये 10 टिप्स

 

डव ग्रे (Dove Gray)

Create Image :

एक ट्रेडिशनल ग्रे कलर हमेशा से स्प्रिंग सीजन के लिए बेस्ट है। ये नेल पेंट शेड आप किसी भी नेल शेप पर अच्छा लगेगा और किसी भी ड्रेस के साथ आप इसे मैच करा सकती हैं।  

 

पाउडर पिंक (Powder Pink )

Create Image :

पेस्टल शेड्स को कभी भी स्प्रिंग सीजन के साथ नहीं जोड़ा जाता है और इस मौसम में ज्यादा ट्रेडिशनल लुक के लिए पाउडर पिंक नेल पेंट शेड आपके लिए बेस्ट है। आपके ऑफिस की गेट टु गेदर हो या फिर नाइट पार्टी किसी भी ड्रेस के साथ ये नेल पेंट शेड आपके स्प्रिंग लुक को परफेक्ट बना सकता है।

 

डार्क येलो शेड (Dark Yellow)

Create Image :

आमतौर पर हम पीले रंग को प्रकाश और धूप के रूप में सोचते हैं, लेकिन जब यह डार्क शेड का होता है तब यह काफी मूडी हो सकता है। स्प्रिंग सीजन में डार्क येलो शेड का बोल्ड नेलपेंट आपके हाथों को नया रूप दे सकता है। आप मस्टर्ड और कैमोमाइल (chamomile) शेड को ट्राई कर सकती हैं।

 

पर्ल नेल पेंट शेड (Pearl Colour )

Create Image :

ट्रेडिशनल व्हाइट को एक यूनिक लुक देने के लिए आप इस स्प्रिंग सीजन में पर्ल नेल पेंट शेड ट्राई कर सकती हैं। इसकी खासियत ये है कि ये नेल पेंट शेड किसी भी डार्क या लाइट ऑउटफिट के साथ परफेक्ट लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें: नेल पेंट लगाने के 13 बेस्ट ट्रिक्स एंड टिप्स, जानें

नीला नेल पेंट शेड (Blue Colour )

Create Image :

जब भी बात हो गर्मी के मौसम की तब आप ब्लू को भला कैसे भूल सकती हैं। स्प्रिंग सीजन में आप ब्लू का कोई लाइट शेड ट्राई करें जैसे नेल्स को रिफ्रेशिंग लुक देने के लिए आप ओशियन ब्लू और पीकॉक ब्लू नेल पेंट ट्राई कर सकती हैं। चूंकि ये ब्लू के लाइट शेड हैं इसलिए आपके स्प्रिंग सीजन में नयी जान जोड़ सकते हैं।

मल्टी क्रोम (Multi Chrome )

Create Image :

नेल पेंट का मल्टी क्रोम शेड हमेशा से ही आपके लिए एक बेहतर विकल्प है। जब स्प्रिंग सीजन की बात है तब यह नेल पेंट कलर आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं। ये शेड आपकी येलो और मैरून कलर ड्रेस के साथ परफेक्ट लगते हैं। (नेल पॉलिश बार-बार निकल जाती है तो ये आजमाएं टिप्स)

नियॉन येलो (Neon Yellow)

Create Image :

जब आप धूप के दिनों की और यानी स्प्रिंग सीजन की ओर बढ़ रही हैं तो नियॉन येलो को कैसे भूल सकती हैं। आप स्प्रिंग सीजन में इस शेड को जरूर ट्राई करें। ये किसी भी ड्रेस के साथ परफेक्ट लुक देंगे।

वास्तव में यहां बताए सभी नेल पेंट शेड्स आपके नाखूनों के साथ हाथों को भी स्टाइलिश दिखाएंगे, तो देर किस बात की आप भी जरूर ट्राई करें इनमें से कोई भी मनपसंद नेल पेंट शेड।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com and unsplash.com