Expert Tips: स्प्रिंग सीजन में नेल्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट के ये 10 टिप्स

स्प्रिंग सीजन में अक्सर हाथों के ड्राई और नेल्स के टूटने की समस्या सामने आती है। ऐसे में नेल्स की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप भी यहां बताए टिप्स फॉलो कर सकती हैं।
Samvida Tiwari

स्प्रिंग सीजन यानी कि वसंत ऋतु  शुरू हो गयी है। इस मौसम में ठण्ड धीरे -धीरे कम हो जाती है और गर्मी के मौसम का आगमन हो जाता है। इस मौसम में अक्सर लड़कियां अपने शूज और स्नीकरस को छोड़कर सैंडल और ओपन स्लीपर में स्विच कर जाती हैं। वहीं हाथों के नाखूनों के लिए इस मौसम की हवा थोड़ी नुकसानदेह हो सकती है।

खुले पैर के जूते आपके नाखूनों को बेजान बना सकते हैं और स्प्रिंग सीजन में आप पानी के काम भी ज्यादा करती हैं जिससे आपके हाथों के नाखूनों पर भी इसका असर हो सकता है। इसलिए स्प्रिंग सीजन आपके नेल्स की अच्छी केयर करने के साथ इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए भी अच्छा समय है। आप यहां बताए इन 10 आसान टिप्स को फॉलो करके स्प्रिंग सीजन में अपने नेल्स की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। आइए Monica Shankhwar, Makeup Artist से जानें स्प्रिंग सीजन में नेल्स की खूबसूरती के लिए क्या करना चाहिए। 

spring nail care tips by Monica Shankhwar

1 सफाई के दौरान ग्लव्स का इस्तेमाल

स्प्रिंग सीजन में घर की सफाई के दौरान अपने हाथों और नेल्स की सही सुरक्षा करें। अधिकांश घरों में, वसंत में बहुत अधिक सफाई होती है। घर के कामों से आपके हाथ हमेशा गीले रहेंगे। इसलिए आपको नेल्स की सुरक्षा के लिए कॉटन-लाइन वाले रबर के दस्ताने पहनने चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि गीले होने पर नाखून सूज जाते हैं और सूखने पर सिकुड़ जाते हैं। इससे नाखून कमजोर हो सकते हैं।

10 डाइट का रखें खास ख्याल

स्प्रिंग सीजन में नेल्स को खूबसूरत बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट का ख़ास ख्याल रखें। अच्छे नाखूनों के लिए, फोलिक एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ खाएं जैसे कि केल, बेरी, साबुत अनाज आदि। यह न भूलें कि आपको स्प्रिंग सीजन में अपने शरीर को हाइड्रेट भी रखना चाहिए।

अपने नाखूनों को स्प्रिंग सीजन में खूबसूरत बनाए रखने के लिए यहां बताए टिप्स फॉलो करें लेकिन किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना न भूलें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik.com

2 हाथों और नाखूनों में लोशन लगाएं

यदि आप स्प्रिंग सीजन में बगीचे में काम कर रहे हैं, तो वाटर प्रूफ रबर के दस्ताने पहनें। दस्ताने पहनने से पहले हाथों में लोशन लगाएं। इसके लिए सबसे अच्छी हैंड क्रीम (हाथों के लिए बनाएं होममेड क्रीम) वे हैं जिनमें प्राकृतिक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं।

 

3 सीजर से करें नाखूनों की फाइलिंग

नेल्स फाइलिंग से पहले आपको हमेशा अपने नाखूनों को मैनीक्योर सीजर से ट्रिम करना होगा। नेल्स को सीधे ही ट्रिम करें और फिर उन्हें करीने से फ़ाइल करें और गोल करें। आपको अत्यधिक फाइलिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे नेल्स टूटने का डर होता है। नेल्स को केवल एक दिशा में फ़ाइल करें।

 

4 स्प्रिंग नेल केयर ट्रेंड्स करें फॉलो

नेल्स की खूबसूरती के लिए स्प्रिंग मैनीक्योर ट्रेंड्स यानी नवीनतम स्प्रिंग ट्रेंड्स का पालन करें और स्प्रिंग नेल केयर के क्या करें और क्या न करें को समझें। आपको मोनोक्रोम प्रिंट मैनीक्योर, रिवर्स फ्रेंच मैनीक्योर, चार्टर नाखून, ओम्ब्रे मैनीक्योर या दो टोंड रंगों के लिए जाना चाहिए। ये मैनीक्योर वसंत के लिए पूरी तरह से काम करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:घर पर आप भी आसानी से नेल पॉलिश बना सकती हैं, जानिए कैसे

5 क्यूटिकल स्टिक का करें इस्तेमाल

नेल्स के क्यूटिकल ठीक करने के लिए एक क्यूटिकल स्टिक और तेल का उपयोग करें। एक बार जब आप क्लिपिंग के साथ नेल्स फ़ाइल कर लेती हैं, तो क्यूटिकल्स को क्यूटिकल स्टिक से धीरे से पीछे धकेलें। यदि वे फटने लगें तो उन्हें ज्यादा देर तक धक्का न दें। नेल्स के क्यूटिकल को जल्दी ठीक करने के लिए हर शॉवर के बाद उन पर कुछ क्यूटिकल ऑयल लगाएं।

 

6 नेल्स को हमेशा हाइड्रेटेड रखें

स्प्रिंग सीजन में नेल्स को खूबसूरत बनाए रखने के लिए अपने नाखूनों को हमेशा हाइड्रेट रखें। अपने नाखूनों को हमेशा मॉइस्चराइज रखें। यदि आप नियमित रूप से नेल पॉलिश रिमूवर का उपयोग करते हैं तो नाखूनों का ड्राई होना एक आम बात है। लेकिन इस समस्या से बचने के लिए विशेष रूप से आप अपनी त्वचा के लिए जिस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं वह आपके नाखूनों के लिए भी काम करेगा। आपके नेल्स के लिए सबसे अच्छे मॉइस्चराइज़र वो हैं जिनमें प्लांट बेस्ड इंग्रेडिएंट्स मौजूद होते हैं। विटामिन ई तेल आपके क्यूटिकल्स के स्वास्थ्य के लिए अद्भुत काम करता है। इसलिए आप नेल्स की खूबसूरती के लिए विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। 

 

7 नेल्स के बाहरी हिस्से को कोट करें

अपने नेल्स को कोट करें और अपने नेल्स के बाहरी हिस्से को कोट करना न भूलें। इसके लिए आप रिज फिलर्स या पॉलिश (सही तरीके से नेल पोलिश लगाने के टिप्स) का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह नेल्स के टूटने को रोकने में मदद करता है। 

8 नेल्स में नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

स्प्रिंग सीजन में नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए नेल्स में हमेशा नेचुरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।  किसी भी ऐसे नेल प्रोडक्ट से बचें जिसमें फॉर्मल्डेहाइड होता है क्योंकि वे आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जब भी आपको नेल्स में किसी भी तरह का कोई संक्रमण हो, तो बैकीट्रैकिन और नियोस्पोरिन जैसी कीटाणुनाशक क्रीम का उपयोग करें।

 

9 नेल पॉलिश रिमूवर का करें इस्तेमाल

नेल पॉलिश लगाने से पहले अपने नाखूनों को नेल पॉलिश रिमूवर से साफ़ कर लें। नेल पॉलिश तभी लगाएं जब आपके नाखून पूरी तरह से सूख जाएं। नेल पॉलिश के कई पतले कोट का उपयोग करें ताकि पॉलिश अधिक समय तक टिके और जल्दी से सूख सके। नेल पॉलिश को नियमित रूप से दोबारा न लगाएं क्योंकि इससे नेल्स ड्राई हो जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:कहीं आपकी पसंदीदा नेल पॉलिश एक्सपायर तो नहीं है, ऐसे करें इसकी पहचान

Disclaimer