स्प्रिंग सीजन यानी कि वसंत ऋतु शुरू हो गयी है। इस मौसम में ठण्ड धीरे -धीरे कम हो जाती है और गर्मी के मौसम का आगमन हो जाता है। इस मौसम में अक्सर लड़कियां अपने शूज और स्नीकरस को छोड़कर सैंडल और ओपन स्लीपर में स्विच कर जाती हैं। वहीं हाथों के नाखूनों के लिए इस मौसम की हवा थोड़ी नुकसानदेह हो सकती है।
खुले पैर के जूते आपके नाखूनों को बेजान बना सकते हैं और स्प्रिंग सीजन में आप पानी के काम भी ज्यादा करती हैं जिससे आपके हाथों के नाखूनों पर भी इसका असर हो सकता है। इसलिए स्प्रिंग सीजन आपके नेल्स की अच्छी केयर करने के साथ इन्हें खूबसूरत बनाने के लिए भी अच्छा समय है। आप यहां बताए इन 10 आसान टिप्स को फॉलो करके स्प्रिंग सीजन में अपने नेल्स की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं। आइए Monica Shankhwar, Makeup Artist से जानें स्प्रिंग सीजन में नेल्स की खूबसूरती के लिए क्या करना चाहिए।