
लोग अलग-अलग तरह के मेहंदी लगाने के शौकीन होते हैं, किसी को पूरे हाथ में मेहंदी लगवाना पसंद है, तो किसी को सिर्फ हथेलियों में। ऐसे भी बहुत से लोग हैं, जिन्हें सिर्फ उंगलियों और टिप्स में मेहंदी के डिजाइन लगवाना पसंद है। इंटरनेट में आपको ढेरों टिप्स और फिंगर के मेहंदी डिजाइन मिल जाएंगे।
लेकिन इंटरनेट में अलग अलग डिजाइन को कौन एक्सप्लोर करें, आप भी यदि अपने उंगलियों में बस खूबसूरत मेहंदी के डिजाइन बनाना है, तो हम यहां कुछ मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन लाए हैं, जिसे उंगलियों में बनवाकर अपने हाथों और उंगलियों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

उंगलियों में बनी ये तरह तरह की डिजाइन उंगलियों की खूबसूरती को तो बढ़ा रही है, साथ ही ये बाकी बने डिजाइन को भी पूरा कर रही है। बहुत से लोग हथेली के बैक और फ्रंट में तो डिजाइन बना लेते हैं, लेकिन उंगलियों में क्या बनाएं इसके लिए हमेशा कंफ्यूज रहते हैं। आप इस डिजाइन को बाकी डिजाइन के साथ भी बना सकती हैं।

ये हैवी और बारीक मेहंदी के डिजाइन मोटी उंगलियों में खूब जचेंगी। ये डिजाइन सभी उंगलियों में अलग अलग बने हुए हैं, जो की काफी खूबसूरत लग रहे हैं। इस डिजाइन को बनाने के लिए मेहंदी के कोन को बारीक काट लें, ताकि डिजाइन बारीक बने। मोटे डिजाइन उंगलियों पर नहीं जचेंगे।
इसे भी पढ़ें: Simple Foot Mehndi Design: पैरों में लगाएं मेहंदी के ये सिंपल डिजाइन, बढ़ जाएगी खूबसूरती

उंगलियों में बनी बारीक पत्तियों के ये डिजाइन काफी खूबसूरत हैं। यदि आप मेहंदी लगाना में ज्यादा मेहनत नहीं करना चाह रही हैं, तो इस सिंपल फिंगर मेहंदी डिजाइनको उंगलियों में बनाएं और खूबसूरती को बढ़ाएं। बनाने में आसान और दिखने में सुंदर ये डिजाइन झटपट बन जाएंगे।

उंगलियों में बनी ये फूल और बारीक डिजाइन काफी सुंदर और सिंपल है। आप इस डिजाइन को बहुत आसानी से उंगलियों पर बना सकती हैं। सभी उंगलियों में सेम और एक में अलग डिजाइन बनाकर इसे खास बना सकती हैं।

उंगलियों में फूल और कैरी के अलावा बारीक नेट या जाली बनी हुई है। मेहंदी की ये डिजाइन मोटी हथेली और उंगलियों में काफी जचेंगी। इस डिजाइन को बनाने के लिए कोन बारीक काटें नहीं तो नेट बारीक नहीं बनेगी और डिजाइन भी अच्छी नहीं लगेगी।
इसे भी पढ़ें: Circle Mehndi Design: हथेली की बैक और फ्रंट दोनों ही साइड पर खूब जचेंगी मेहंदी की ये सर्कल डिजाइन, देखें तस्वीरें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।