लीची के बीज फेंकने नहीं बनाएं ये हेयर पैक, दूर होंगी बालों से संबंधित कई समस्याएं

आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से बालों को घना और लंबा बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको बस लीची के बीज चाहिए होंगे और कुछ सामग्रियों की जरूरत पड़ेगी। 

 
how to make hair pack

गर्मियों में मिलने वाला एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल लीची है। यही वजह है कि मार्केट में भी लीची की भरमार होती है। इसका सेवन काफी मात्रा में किया जाता है। हालांकि, अक्सर लीची का गूदा खाकर लोग बीज फेंक देते हैं।मगर ऐसा करना ठीक नहीं, क्योंकि लीची के बीज स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं।

लीची के बीजों को पीसकर पाउडर बना लें और इसका इस्तेमाल स्किन और बालों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट की उच्‍च मात्रा पाई जाती है। इसका इस्तेमाल बालों की ग्रोथ को सही करने के लिए किया जा सकता है, कैसे? आइए जानते हैं।

यूं तैयार करें हेयर पैक

Hair pack for women

लीची के बीजों से हेयर पैक बनाना बहुत ही आसान है। आपको बस हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • लीची के बीज- 7
  • नारियल का तेल- 4 बड़े चम्मच
  • दही- 3 बड़े चम्मच
  • शहद- 2 बड़ा चम्मच

विधि

  • सबसे पहले लीची के बीजों को अच्छी तरह से धो लें और सूखने दें।
  • इसके बाद सूखे बीजों को मिक्सी में डालकर बारीक पाउडर बना लें।
  • लीची के बीजों के पाउडर को एक कटोरी में लें। साथ ही, इसमें नारियल का तेल मिलाएं।
  • अब इसमें दही और शहद मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें।
  • लीची के बीजों से बना हेयर पैक को बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं।
  • उंगलियों से हल्‍की मालिश करते हुए पैक को स्कैल्प पर भी लगाएं।
  • इसके बाद बालों को ढकने के लिए शॉवर कैप का इस्तेमाल करें, ताकि हेयर पैक सूख न जाए।
  • हेयर पैक को कम से कम 40 मिनट तक लगाकर रखें।
  • इसके बाद, माइल्‍ड शैंपू से बालों को धो लें।
  • बस आपका काम हो गया है, इसका इस्तेमाल हफ्ते में दो बार भी किया जा सकता है।

तैयार करें लीची के बीज का पाउडर

litchi for hair growth

  • आप घर पर खुद से लीची बीज का पाउडर तैयार कर सकते हैं। इसके लिए बीजों को निकालकर अच्छी तरह साफ करें और सूखने दें। एक बार सूख जाने पर बीजों को ब्लेंडर या मसाला ग्राइंडर की मदद से बारीक पीस लें।
  • घर में बने लीची के बीज के इस पाउडर को दही में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे यकीनन बालों को कई तरह से फायदा होगा और आपको रिजल्ट कुछ ही दिनों में देखने को मिल जाएंगे।

लीची के बीज इस्तेमाल करने के फायदे

Hair pack for litchi

  • लीची के बीजों में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स, बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं।
  • इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प पर होने वाले बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करके डैंड्रफ की समस्या को दूर करते हैं।
  • लीची के बीजों में मौजूद पोषक तत्व बालों को मोटा और मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का पतला होना कम होता है।
  • बीजों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषक तत्व बालों को नमी प्रदान करते हैं, जिससे रूखे और बेजान बालों में चमक लौट आती है।
  • लीची के बीजों में मौजूद गुण स्कैल्प की सूजन और खुजली को कम करने में मदद करते हैं।
  • आप हेयर पैक दही की मदद से भी तैयार कर सकते हैं। दही से आपको काफी राहत मिलेगी और बालों को भी काफी फायदा होगा।

नोट: बालों में किसी भी नए चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, ताकि आपके बालों की कम न हो।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP