herzindagi
image

नाक के ब्लैकहेड्स मिनटों में हो सकते हैं क्लीन, इस 1 तरीके को करें ट्राई

 नाक पर नजर आने वाले ब्लैकहेड्स को कम करने के लिए आपने नोज स्ट्रीप तो कई बार इस्तेमाल की होगी। इस बार देसी घरेलू नुस्खे को ट्राई करें। आपकी नाक साफ हो जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 20:29 IST

ब्लैकहेड्स अक्सर नाक को गंदा दिखाते हैं। इसकी वजह से हमारे चेहरे की सुंदरता बिगड़ जाती है। इसलिए हम अकसर नोज स्ट्रीप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कुछ समय बाद ब्लैकहेड्स दोबारा आ जाते हैं। ऐसे में हमें दोबारा इसे लगाकर इन्हें खींचकर निकालना पड़ता है। ऐसे में काफी दर्द होता है। इससे अच्छा तरीका है कि आप घर पर रखी चीजों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी नाक के ब्लैकहेड्स साफ हो जाएंगे।

ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए बेसन करें इस्तेमाल

जब भी हमें चेहरे से अनचाहे बालों को हटाना होता है, तो हम अक्सर बेसन या हल्दी का इस्तेमाल करते हैं। अपनी नाक के ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। बेसन चेहरे को साफ करने का काम करता है। साथ ही, इससे आपके सारे ब्लैकहेड्स क्लीन हो जाएंगे। इसके लिए बस आपको इस एक तरीके को ट्राई करना है। आपका दर्द कम हो जाएगा।

Black heads on nose

बेसन को ब्लैकहेड्स पर कैसे लगाएं

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेना है।
  • इसमें चुटकीभर हल्दी को मिक्स करना है।
  • थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर इसका फेस पैक बनाएं।
  • इसके बाद इसे नाक पर लगाकर सूखने दें।
  • जब ये सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से रब करें।
  • इसे इस्तेमाल करने से आपकी नाक के ब्लैकहेड्स साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Blackheads On Nose: नाक के गंदे पोर्स को साफ करने और ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए ट्रीटमेंट नहीं, काम आएगा यह घरेलू उपाय

ब्लैकहेड्स रिमूव करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Black heads removing tips

  • आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।
  • इसको रब करते समय हल्के हाथों को चलाएं।
  • अगर आपको किसी तरह की कोई स्किन प्रॉब्लम है, तो एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
  • पैच टेस्ट किए बिना किसी चीज का इस्तेमाल न करें।

इस तरह से आप ब्लैकहेड्स को क्लीन करेंगी, तो आपकी नाक भी साफ हो जाएगी। साथ ही, आपको कोई दर्द भी नहीं होगा। इसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आपको एक बार एक्सपर्ट की राय जरूर लेना पड़ेगी, ताकि आपको किसी तरह की स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम न हो। साथ ही, पैच टेस्ट किए बिना इसका इस्तेमाल न करें। साथ ही, इसे आपको फ्रेश बनाकर अपनी स्किन पर लगाना है। इस मिश्रण को बनाकर स्टोर नहीं करना है।

इसे भी पढ़ें: Blackhead Remover At Home: नाक पर मौजूद ब्लैकहेड्स को रिमूव करना होगा आसान, अपनाएं ये आसान उपाय 

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।