DIY Hair Oil: इस 1 तेल में छिपा है बालों से जुड़ी हर समस्या का हल, एक्सपर्ट से जानें बनाने और लगाने का सही तरीका

अगर हम कहें कि घर पर बने इस तेल में बालों से जुड़ी आपकी हर समस्या का हल छिपा है, तो बेशक आपको हैरानी होगी। लेकिन, एक्सपर्ट का बताया यह तेल, बालों के झड़ने, कमजोर होने, डल होने और सफेद होने जैसी दिक्कतों को कम कर सकता है।  
image

Homemade Hair Oil for Hair Growth: क्या आपके बालों में डैंड्रफ हो रहा है?

क्या आपके बाल लाख कोशिशों के बाद भी लंबे नहीं हो रहे हैं?

क्या आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं?

क्या आप बालों के झड़ने और टूटने से परेशान हैं?

क्या आपके बाल बेजान होकर अपनी चमक खो रहे हैं?

क्या बालों की ग्रोथ लगभग रुक गई है?

अगर ऐसा है, तो आपको अपने हेयर केयर रूटीन में बदलाव करने की जरूरत है। बालों की जड़ों को जब सही देखभाल और न्यूट्रिशन नहीं मिलता है, तो इसके कारण, बालों की ग्रोथ और चमक पर असर होने लगता है। हालांकि, अगर आपके बाल लाख कोशिशों के बाद भी झड़ते-झड़ते आधे होने लगे हैं या आपको बालों से जुड़ी दिक्कतें परेशान कर रही हैं, तो इसके पीछे शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी भी हो सकती है। बालों से जुड़ी दिक्कतों को दूर करके, अगर आप बालों को लंबा-घना-मुलायम और चमकदार बनाना चाहती हैं, तो घर पर बना यह तेल आपकी मदद कर सकता है। हमारे किचन में मौजूद कई चीजों में लंबे बालों और दमकती त्वचा का राज छिपा है। दादी-नानी के नुस्खों में भी इन्हीं चीजों का इस्तेमाल होता रहा है। यहां हम आपको ऐसे ही एक खास तेल के बारे में बता रहे हैं। हेल्थ कोच मनप्रीत ने भी इसे बालों के लिए फायदेमंद बताया है।

बालों का झड़ना और टूटना कम करके हेयर ग्रोथ बढ़ा सकता है घर पर बना यह तेल

diy hair oil for hair growth

  • प्याज, बालों को मजबूती देता है। यह बालों को टूटने और बेजान होने से बचाता है। इससे बालों की ग्रोथ भी बढ़ती है।
  • मेथी के दाने, बालों को अंदर से पोषण देते हैं। यह हेयर फॉल को कम करने में भी मदद करते हैं।
  • कलौंजी, हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देती है और इससे स्कैल्प को भी पोषण मिलता है।
  • करी पत्ते बालों के नेचुरल कलर को बनाए रखते हैं। इससे स्कैल्प को पोषण मिलता है और बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है।
  • नारियल का तेल, बालों की जड़ों और स्कैल्प को हाइड्रेशन देता है। इससे हेयरफॉल भी कम होता है और डैमेज बाल भी ठीक होते हैं।
  • कैस्टर ऑयल, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। इससे बालों की खोई हुई नमी भी वापिस आती है।
  • रोजमेरी ऑयल, हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देता है और डैंड्रफ को भी कम करता है।

यह भी पढ़ें-Long Hair: आपकी लंबी-घनी जुल्फों पर टिक जाएगी सभी की नजर, बालों में लगाएं यह खास तेल

टूटते, झड़ते, बेजान और समय से पहले सफेद बालों के लिए घर पर बनाएं यह तेल

oil for hair problmes

सामग्री

  • प्याज- 1
  • कलौंजी के बीज- 1 टेबलस्पून
  • मेथी के बीज- 1 टेबलस्पून
  • करी पत्ते- 7-9
  • नारियल का तेल- 2 टेबलस्पून
  • अरंडी का तेल- 1 टेबलस्पून
  • रोजमेरी ऑयल- 1 टीस्पून

विधि

  • रोजमेरी ऑयल और कैस्टर ऑयल के अलावा बाकी सभी चीजों को नारियल के तेल में डालकर उबालें।
  • अब इसमें रोजमेरी ऑयल और कैस्टर ऑयल मिलाएं।
  • इस तेल से बालों की जड़ों में मसाज करें।

यह भी पढ़ें- Long Hair: कमर तक लंबे, घने और मुलायम हो सकते हैं आपके बाल, घर पर बनाएं यह हेयर मास्क

बालों का झड़ना, समय से पहले सफेद होना और डल होना जैसी दिक्कतों को दूर करने के लिए, आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP