Gulab Jal Aloe Vera Gel Facial: घर पर 5 आसान स्‍टेप्‍स में करें यह फेशियल, बढ़ जाएगी चेहरे की चमक

Facial At Home: तेज धूप के कारण चेहरे की चमक हो गई है गुम तो घबराएं नहीं। एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस 5 स्‍टेप वाले फेशयल को घर पर ट्राए करें और बेस्‍ट रिजल्‍ट्स देखें। 
facial at home

तेज धूप और गर्मी के कारण चेहरे की सारी चमक खो जाती है। चेहरे का रंग भी फीका पड़ जाता है, ऐसे में आप थोड़ी सी एक्‍सट्रा केयर के साथ अपने चेहरे की खोई चमक को वापिस ला सकती हैं। अगर आप बहुत ज्‍यादा पैसे खर्च करना नहीं चाहती हैं, तो आप घर पर ही गुलाबजल और एलोवेरा जेल की मदद से मात्र 5 स्‍टेप्‍स में फेशियल कर सकती हैं। इस खास तरह के फेशियल से आपको क्‍या फायदे होंगे। इस बारे में हमारी बातचीत ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से हुई। वह कहती हैं, " गुलाबजल और एलोवेरा जेल दोनों ही त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखते हैं। दोनों मे त्‍वचा को चमकदार और ग्‍लोइंग बनाने की क्षमता होती है। अगर धूप की वजह से स्किन टैनिंग की समस्‍या हो गई है तो यह फेशियल आपको उससे छुटकारा दिला सकता है और गर्मी के मौसम में भी आपकी स्किन को तरोताजा रख सकता है।" सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि आपको इस फेशियल के लिए बाजार से कोई भी सामग्री खरीदने की जरूरत नहीं है, सभी कुछ आपके किचन में मिल जाएगा।

स्‍टेप- 1 (चेहरे की टोनिंग करना)

गुलाबजल से अच्‍छा टोनर आपको कहीं नहीं मिलेगा। आप एक कॉटन पैड में गुलाब जल लें और इससे चेहरे को अच्‍छी तरह से क्‍लीन करें। चेहरे की टोनिंग करने से आपके पोर्स ओपन होते हैं और उनकी गंदगी को बाहर निकालना आसान हो जाता है।

easy facial setps

स्‍टेप-2 (चेहरे को स्‍क्रब करें )

अब आपको घर पर ही एलोवेरा जेल से फेस स्‍क्रब बनाना है। इसके लिए भी आपको जो सामग्री चाहिए वो आपके किचन में ही मौजूद होगी।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चीनी
  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल

विधि

चीनी और एलोवेरा जेल को मिक्‍स करें और इससे चेहरे को स्‍क्रब करें। 2 मिनट चेहरे को स्‍क्रब करने के बाद आपको चेहरे का वॉश कर देना है। इस बात का ध्‍यान रखें कि जब आप चीनी का इस्‍तेमाल करें, तो आपको चीनी बहुत ही बारीक दाने वाली होनी चाहिए। क्‍योंकि बहुत मोटे दाने वाली चीने चेहरे पर लगाने से चेहरे के पोर्स बड़े हो जाते हैं।

स्‍टेप-3 (चेहरे की मसाज करें)

स्‍क्रब के बाद चेहरे की मसाज बहुत जरूरी है और इसे लिए आपको एलोवेरा जेल के साथ बस थोड़ा सा शहद मिक्‍स करना होगा। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है और शहद में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज, दोनों ही त्‍वचा के लिए एक बहुत अच्‍छे प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर होते हैं। इस मिश्रण से कम से कम 5 मिनट चेहरे की मसाज करें। इससे आपकी त्‍वचा स्‍मूद और शाइनी होने के साथ ही निखर भी जाएगी।

5 steps facial

स्‍टेप-4 (चेहरे को दें हॉट टॉवल मसाज)

मसाज के बाद आप एक हॉट टॉवल अपने चेहरे पर 2 मिनट के लिए रख लें। इससे न केवल आपके चेहरे पर चमक आएगी बल्कि आपके पोर्स से गंदगी को बाहर निकालने, डेड स्किन को रिमूव करने और त्‍वचा में ग्‍लो लाने में मदद मिलेगी।

स्‍टेप-5 (चेहरे पर फेस पैक)

सबसे लास्‍ट में आपको चेहरे पर फेस पैक लगाना है। चेहरे पर फेस पैक लगाने के लिए आप नीचे बताई गई सामग्री को इकट्ठा कर लें।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल
  • 1 छोटा चम्‍मच चंदन
  • 1 छोटा चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी

विधि

एक बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब जल, चंदन पाउडर और मुल्‍तानी मिट्टी लें और फेस पैक तैयार करें। अब इस मिश्रण केा चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में चेहरे को वॉश करें। फिर अपनी त्‍वचा के अनुसार मॉइश्‍चराइजर लगाएं।

इस तरह से फेशियल की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अगर आप हफ्ते में कम से कम 1 बार इस फेशियल को करती हैं, तो त्‍वचा तरोताजा बनी रहेगी और धूप से त्‍वचा को पहुंचने वाले नुकसान से भी आप बची रहेंगी।

आपकी इस विषय पर क्‍या राय है? हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखकर जरूर बताएं। आपको यह लेख अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP