Blouse Designs: गोल्‍डन कलर के ब्‍लाउज की डिजाइंस देखें

गोल्‍डन कलर का ब्‍लाउज साड़ी के साथ शेयर करना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में ब्‍लाउज के कुछ खूबसूरत डिजाइंस देख सकती हैं। 

golden blouse for saree new pic

साड़ी का लुक तब तक अच्‍छा नहीं आता है, जब तक आपने उसके साथ कोई अच्‍छा सा ब्‍लाउज नहीं पहना हो। आमतौर पर आपको सभी साडि़यों के साथ ब्‍लाउज का कपड़ा अलग से मिलता है। मगर आजकल अलग से साड़ी के साथ ब्‍लाउज डिजाइन पहनने का ट्रेंड है। बाजार में आपको डिजाइनर ब्‍लाउज में ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी। वैसे तो कुछ कॉमन ब्‍लाउज होते हैं, जो हर साड़ी लवर महिला की वॉर्डरोब में होने ही चाहिए। इनमें से गोल्‍डन कलर का ब्‍लाउज भी अगर आपके पास है, तो आप सिंपल सी सिंपल साड़ी के साथ उसे पहन कर बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में गोल्‍डन कलर के ब्‍लाउज की कुछ बहुत ही सुंदर डिजाइंस दिखाएंगे जिन्‍हें आप भी किसी भ साड़ी के साथ क्‍लब कर सकती हैं।

golden blouse designs

प्‍लंजिंग नेकलाइन ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आप शिफॉन की कोई सिंपल सी साड़ी में बहुत अच्‍छा लुक पाना चाहती हैं, तो आपको एक बार ऊपर दिखाई गई गोल्‍डन ब्‍लाउज की डिजाइन ट्राई करनी चाहिए। प्‍लंजिंग नेकलाइन आपको स्‍टाइल लुक देगी। आप अपनी पसंद के अनुसार ब्‍लाउज में हाफ स्‍लीव्‍ज या फुल स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। अगर आपकी बाजुएं मोटी हैं, तो आप फैट छुपाने के लिए नेट की फुल स्‍लीव्‍ज ब्‍लाउज में लगवा सकती हैं।

saree golden blouse

चोलीकट गोल्‍डन ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आप सिल्क की साड़ी पहन रही हैं, तो आप उसके साथ ऊपर दिखाई गई ब्‍लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं। आजकल चोली कट गोल्डन ब्लाउज बहुत ज्यादा ट्रेंड कर रही है। इस तरह के ब्लाउज के साथ आप कोई फैंसी सी स्‍लीव्‍स बनवा सकती हैं। आजकल बटरफ्लाई या फ्रिंज कट ब्लाउज स्‍लीव्‍स बनवा सकती हैं।

golden blouse designs for saree

सिंपल गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइंस

आप बिल्कुल सिंपल गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन भी अपने लिए बनवा सकती हैं। इसे साथ आप डीप ने बनवा सकती हैं। आजकल नॉट वाले ब्‍लाउज काफी फेमस हो रहे हैं। आप भी अगर किसी नाइट पार्टी के लिए ब्‍लाउज डिजाइन करवा रही हैं, तो ऊपर दिखाए गए ब्‍लाउज डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।

golden blouse

गोल्‍डन टिशू ब्‍लाउज डिजाइन

अगर आप थोड़ा फैंसी लुक वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो ऊपर दिखाई गई ब्‍लाउज डिजाइन को आप ट्राई कर सकती हैं। अगर आपके पास शिमर फैब्रिक की साड़ी है, तो उसके साथ इस तरह का ब्लाउज बहुत अच्छा लगेगा। साथ ही आप इसकी स्‍लीव्‍स के साथ भी प्रयोग कर सकती हैं। आजकल पफ स्‍लीव्‍स बहुत ज्यादा ट्रेंड में हैं।

आप गोल्डन ब्लाउज को ब्‍लैक, गुलाबी, बेज और गोल्डन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप जिन साड़ियों में गोल्डन बॉर्डर है, तो उसके साथ भी आप इस तरह की साड़ी पहन सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: ठंड से हाथ हो गए हैं सख्त तो उन्‍हें मुलायम बनाने के लिए अपनाएं ये 6

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP