हम सभी प्रियंका चोपड़ा की ग्लोइंग स्किन की तारीफ करते हैं और कही न कही हम सभी प्रियंका चोपड़ा की तरह सुंदर और निखरी त्वचा चाहते हैं। हम यहां इस वीडियों में आपको बताने वाले हैं कि आप भी प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लोइंग स्किन कैसे पा सकती हैं। हम आपको बताने वाले हैं एक ब्यूटी टिप्स जिसे आजमाकर आप दाग-धब्बे रहित ग्लोइंग स्किन पा सकती है। इस फेस पैक को आप घर पर बड़ी ही आसानी से बना सकती हैं।
इस फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 2 टेबल स्पून गेहूं का आटा में 1/2 टेबल स्पून हल्दी पाउडर डालें। साथ ही इसमें 2 टेबल स्पून दही, 1/2 टेबल स्पून नींबू और गुलाब जल की कुछ बूंदें डालें और अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को को आप अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और सुखने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो लें और देंखे की कैसे आपका चेहरा चकम उठता है।