herzindagi
Facial wipes pic

Face Care: चेहरे को तरोताजा रखेंगी ये फेशियल वाइप्स, घर में बनाने का तरीका जानें

पसीने के कारण चेहरा नजर आता है चिपचिपा तो घर पर बनाएं यह फेशियल वाइप्‍स। चेहरे पर आ जाएगी ताजगी। बनाने की विधि सीखें। 
Editorial
Updated:- 2024-05-10, 19:34 IST

गर्मियों के मौसम में चेहरे पर पसीने के कारण जमा तेल आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में गर्मियों में आपको त्‍वचा की साफ सफाई पर और भी ज्‍यादा ध्‍यान देना चाहिए। चेहरे पर आए पसीने या ऑयल को पोछते रहाना बहुत ही ज्‍यादा जरूरी होता है। ऐसे में फेशियल वाइप्‍स बहुत ज्‍यादा मददगार होती हैं। 

बाजार में आपको फेशियल वाइप्‍स के बहुत सारे विकल्‍प मिल जाएंगे, मगर अधिकतर जो वाइप्‍स आपको बाजार में मिलेंगी वे एलकोहॉलिक होंगी। इससे आपकी स्किन ड्राई हो सकती हैं और ब्रेकआउट्स की समस्‍या भी हो सकती हैं। 

ऐसे में आप घर पर ही ऐसी फेशियल वाइप्‍स बना सकती हैं, जो आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा बिना ही तरोताजा रखेगी और अन्‍य फायदे भी पहुंचाएगी। फेशियल वाइप्‍स की विधि के बारे में हमें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू महेश्‍वरी जी बता रही हैं। वह कहती हैं, “इन वाइप्‍स को बनाकर आप डिब्‍बी में स्‍टोर करके रख सकती हैं और हफ्ते भर तक यूज कर सकती हैं।”

summer facial wipes

एलोवेरा फेशियल वाइप्‍स 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जेल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल 
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल 

विधि 

एक बाउल में एलोवेरा जेल लें। इसमें गुलाबजल डालें और विटामिन-ई कैप्‍सूल पंचर करके डालें। अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और फिर इसमें ड्राई वाइप्‍स डिप कर लें। अब आप इससे चेहरे को वाइप करें। आप दिन में दो से तीन बार वाइप्‍स से चेहरे को साफ कर सकती हें। जिस वाइप का इस्‍तेमाल किया है, उसे दोबार आप स्‍टोर करके न रखें। 

एलोवेरा फेशियल वाइप्‍स के फायदे 

  • एलोवेरा जेल त्‍वचा के लिए एक प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर और टोनर दोनों का काम करता है। त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए भी यह फेशियल वाइप्‍स बहुत फायदेमंद हैं। इसमें गुलाब जल भी पड़ा है, जो त्‍वचा को डीप क्‍लीन और टोन करता है। 
  • आप इन वाइप्‍स का इस्‍तेमाल मेकअप को रिमूव करने के लिए भी कर सकती हैं। इसका इस्‍तेमाल करने के बाद आपकी त्‍वचा में ड्राईनेस नहीं आएगी और त्‍वचा मुलायम भी बनी रहेगी। 
  • अगर आपकी त्‍वचा में एक्‍सट्रा ऑयल आता है, तो इन वाइप्‍स के इस्‍तेमाल से वह भी कम हेा जाएगा और आपको इससे त्‍वचा में ग्‍लो लाने में भी बहुत अधिक लाभ होगा। 

homemade wipes

एलोवेरा फेशियल वाइप्‍स को लेकर सावधानियां 

  • आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है तो आपको इस फेशियल वाइप्‍स का इस्‍तेमाल करने से पहले स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श करना चाहिए। 
  • अगर आपकी त्‍वचा पर पिंपल्‍स हैं, तो आपको इनका फेशियल वाइप्‍स का इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए। 
  • चेहरे पर बहुत जल्‍दी रैशेज आ जाते हैं, तब भी आपको इन फेशियल वाइप्‍स के इस्‍तेमाल से बचना चाहिए। 

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्‍वचा की अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।