herzindagi
how to hold bun m

जूड़ा बनाने के बाद सरकता है इधर-उधर, तो इन टिप्स की लें मदद

अगर आप बन हेयरस्टाइल को सिर्फ इसलिए नहीं बनातीं क्योंकि कुछ देर में ही वह अपनी जगह से सरक जाता है तो अब परेशान होने की जगह आप इन आसान टिप्स को अपनाएं।
Editorial
Updated:- 2020-08-18, 12:03 IST

जब भी हेयर्स को डिफरेंट तरीके से स्टाइल करने की बात आती है तो उसमें बन हेयरस्टाइल का नाम जरूर लिया जाता है। इसकी खास बात यह है कि आप बन हेयरस्टाइल में कई एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं और इसे केजुअल से लेकर पार्टी व ऑफिस में आसानी से कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, जिन महिलाओं को बालों के लम्बे होने के कारण उन्हें मैनेज करने में परेशानी होती है या फिर जिन्हें अपने छोटे बालों के कारण खुले हेयर्स में अधिक गर्मी लगती है व पसीना आता है, वह भी बन हेयरस्टाइल की मदद से अपने हेयर्स की प्रॉब्लम को दूर कर सकती हैं।

लेकिन इन सब फायदों के बावजूद भी कई महिलाएं बन हेयर स्टाइल बनाने से बचती हैं और उसके पीछे मुख्य कारण होता है कि बन बनाने के बाद कुछ ही देर में वह अपनी जगह से सरकने लगता है और फिर उनका पूरा हेयरस्टाइल काफी मैसी नजर आता है। इसके अलावा, कुछ महिलाएं तो अपने बन को उसी प्लेस पर होल्ड करने के लिए कई सारी पिनें बालों में ठोक लेती हैं। इससे बन होल्ड हो या ना हो, लेकिन सिर में दर्द जरूर होने लगता है और इस तरह काफी सारी पिन्स लगाना अनकंफर्टेबल भी लगता है। ऐसे में अगर आपको भी बन बनाने के बाद इस परेशानी का सामना करना पड़ा है तो आप इन आसान टिप्स को अपनाकर अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकती हैं-

सही तरह से करें कॉम्ब

tips to hold bun

आपका कोई भी हेयरस्टाइल व उसका लुक इस बात पर निर्भर करता है कि आपने बालों को किस तरह कॉम्ब किया है। यह हेयरस्टाइलिंग का सबसे पहला, बेसिक व महत्वपूर्ण स्टेप है, जिस पर अक्सर महिलाएं ध्यान नहीं देती। खासतौर से बन बनाते हुए तो इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। बालों को कॉम्ब करने के लिए पहले आप बालों को कंघी की मदद से सुलझा लें।

इसे जरूर पढ़ें: पसीने से बाल हो गए हैं खराब, नहीं किया शैंपू तो बनाएं ये हेयरस्टाइल

इसके बाद आप कॉम्ब के उपर हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें और फिर उसे अपने बालों में यूज करें। इससे स्प्रे बालों में इवन तरीके से लगेगा, जिससे आपके बन को अच्छी तरह सेट होने में मदद मिलेगी। इसी तरह बन बनाने के बाद भी आप हेयर्स में हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना ना भूलें। इससे आपका बन हेयरस्टाइल लंबे समय तक ऐसे ही बना रहेगा और बिल्कुल भी मैसी नहीं होगा।

 

यू-पिन का करे इस्तेमाल

tips to hold bun

अगर आपने साडी के ऊपर बन हेयर स्टाइल बनाया है तो उसको होल्ड करने के लिए पिन्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसे जरूरत से ज्यादा यूज करने की जगह सही तरह से इस्तेमाल करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप बन के बेस में एक यू-पिन को वर्टिकली स्लाइड करें और इसे थोड़ा बग़ल में मोड़ दें ताकि यह मजबूती से बैठे और बन को अपनी जगह पर टिकाए रखे। अगर इस तरह यू-पिन को इस्तेमाल किया जाता है तो फिर आपको बन के सरकने की समस्या नहीं होगी।

 

बालों को करें टेक्सचराइज

tips to hold bun

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आपके बाल जितना अधिक टेक्सचराइज होंगे, आपका बन भी उतनी ही बेहतरीन तरीके से सेट होगा। इसके लिए आप टेक्सचराइजिंग स्प्रे को अपने हेयर पर इस्तेमाल करें। इससे जब आप अपने हेयर्स से बन बनाएंगी तो यह बन को टाइट सेट होने में मदद करेगा। जिससे बार-बार आपका बन इधर-उधर नहीं भागेगा।

इसे जरूर पढ़ें: वो ब्राइडल हेयर स्टाइल जो बॉलीवुड हीरोइन ने अपनी शादी पर बनाएं थे

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।