फेशियल करवाना बहुत ही अच्छा लगता है और इसके बाद स्किन पर जो ग्लो आता है वो तो देखते ही बनता है, लेकिन इसी के साथ, सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि फेशियल करवाने के बाद अगर आपकी स्किन का ग्लो जल्दी चला जाए तो फेशियल का फायदा नजर नहीं आता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें फेशियल के बाद ग्लो ज्यादा दिनों तक चलाना है तो उसके लिए आपको कुछ खास टिप्स को फॉलो करना होगा।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ी हुई एस्थेटिक और स्किन एक्सपर्ट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर किरण एमडी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की थी। उन्होंने कुछ ऐसी चीजें बताईं जो फेशियल के बाद करें तो स्किन का ग्लो बरकरार रहता है और कुछ ऐसी चीजें बताईं जिन्हें फेशियल के बाद बिल्कुल नहीं करना चाहिए नहीं तो ग्लो ज्यादा जल्दी जाता है।