herzindagi
Neem and curd scalp treatment

गर्मियों में स्कैल्प इचिंग व हीट रैश को कम करेगा नीम पाउडर और दही का यह मास्क

अगर आप गर्मी के मौसम में बहुत अधिक हीट की वजह से स्कैल्प इचिंग व हीट रैश की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप नीम पाउडर और दही की मदद से मास्क बनाकर लगा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-29, 08:11 IST

गर्मी का मौसम हो तो स्कैल्प को बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मौसम में अत्यधिक गर्मी की वजह से स्कैल्प में ना केवल बहुत अधिक पसीना आता है, बल्कि लगातार खुजली व छोटे-छोटे लाल दाने भी हो जाते हैं। इतना ही नहीं, स्कैल्प पर हरदम एक चिपचिपेपन का अहसास होता है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि स्कैल्प की अतिरिक्त केयर की जाए। अमूमन यह देखने में आता है कि लोग इस मौसम में स्कैल्प में फ्रेशनेस बरकरार रखने के लिए बार-बार शैम्पू करते हैं। लेकिन इससे स्कैल्प का नेचुरल ऑयल छीन जाता है और आपकी स्थिति बद से बदतर हो जाती है।

इसलिए, अपनी स्कैल्प की केयर करने के लिए आप नेचुरल उपाय अपनाएं। मसलन, आप नीम पाउडर और दही की मदद से एक कूलिंग हेयर मास्क बनाकर तैयार कर सकती हैं। यह मास्क ना केवल स्कैल्प को ठंडक देता है, बल्कि जलन को भी कम करता है। चूंकि यह एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है, इसलिए आपको अपनी समस्या से काफी हद तक आराम मिलता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको नीम पाउडर और दही की मदद से मास्क बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रही हैं।

नीम पाउडर से मिलने वाले फायदे

जब नीम पाउडर की मदद से हेयर मास्क बनाया जाता है तो यह फंगल और बैक्टीरियल समस्याओं से लड़ता है। इससे आपको डैंड्रफ, खुजली या गर्मियों के पसीने वाली चुभन को दूर करने में आराम मिलता है। इससे सिर को ठंडक मिलती है, जिससे जलन या लाल दानों में आराम मिलता है। नीम पाउडर स्कैल्प की सफाई करता है और गंदगी, तेल और पसीना हटाता है। 

neem powder face pack

दही से मिलने वाले फायदे

दही भी स्कैल्प को ठंडक पहुंचाती है, जिससे आपको खुजली की शिकायत कम होती है। यह आपकी स्कैल्प की स्किन के रुखेपन को नमी देती है, जिससे बालों में नमी और चमक आती है, लेकिन इससे चिपचिपेपन का अहसास नहीं आता है। दही में मौजूद गुड बैक्टीरिया स्कैल्प में होने वाली जलन और रैशेज में आराम पहुचांते है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: पसीने के चलते स्कैल्प में बढ़ गई है खुजली की समस्या, नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

मास्क बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

expert

2 बड़े चम्मच नीम पाउडर
3 बड़े चम्मच ताजा दही
एक चम्मच एलोवेरा जेल

हेयर मास्क कैसे बनाएं? 

hair mask

सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल, नीम पाउडर और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इससे आपको एक थिक पेस्ट मिलेगा। अगर यह बहुत अधिक थिक हो तो थोड़ा गुलाब जल डालकर कंसिस्टेंसी को एडजस्ट करें।
अब इस पेस्ट को सीधा स्कैल्प पर लगाओ। इसे करीबन 20-30 मिनट तक छोड़ दो। अंत में, गुनगुने पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।