गर्मियों के मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से तेज धूप से होने वाली टैनिंग से बचा जा सकता हैं तो वहीं स्किन ग्लो भी बना रहता है। वहीं इस वजह से महिलाएं इस मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती है लेकिन, क्या आपको पता है कि सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से भी त्वचा को नुकसान हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से खुजली, रेडनेस और सूजन की समस्या पैदा हो सकती हैं। दरअसल, सनस्क्रीन में कई सारे केमिकल की मदद से बनाया जाता है और इन सभी केमिकल की वजह से टैनिंग की समस्या बचा जा सकता है। वहीं अगर आप ज्यादा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं तो इन केमिकल की वजह से त्वचा खुजली, रेडनेस और सूजन की समस्या पैदा हो सकती है। इसी वजह से सही मात्रा में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : सनस्क्रीन का करती हैं इस्तेमाल अप्लाई करने का तरीका जान लें
जहां सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से खुजली, रेडनेस और सूजन की समस्या पैदा हो सकती हैं तो वहीं अगर गलती से सनस्क्रीन चेहरे पर अप्लाई करते समय आंखों में चला जाए तो आंखों को नुकसान हो सकता है। वहीं ऐसे में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि चेहरे पर सनस्क्रीन अप्लाई करते समय आंखों में ना जाए। वहीं आंखों में सनस्क्रीन जाने से जलन, दर्द और खुजली की समस्या हो सकती है।
अगर आप सनस्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो मुंहासों की समस्या भी पैदा हो सकती है। दरअसल, ज्यादा सनस्क्रीन को अप्लाई करने से ऑयल ग्लैंड एक्टिव ही जाते हैं और इस वजह से मुंहासों की समस्या हो सकती हैं। वहीं कई बार ऐसा होता हैं जब स्किन टाइप के अनुसार, सनस्क्रीन नहीं लेने की वजह से भी मुंहासों की भी समस्या भी आ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में सनस्क्रीन से चेहरा दिखने लगता है सफेद और चिपचिपा, तो ये स्टेप्स करें फॉलो
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।