(which type of bed is good as per vastu) आज के दैनिक जीवन में फिटनेस को लेकर लोग बेहद सतर्क रहते हैं। व्यक्ति के स्वास्थ्य का कनेक्शन कहीं न कहीं नींद से भी जुड़ा होता है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार बेड का सही दिशा और लकड़ी का विशेष महत्व है।
अगर इसका ध्यान न रखा जाए, तो व्यक्ति को वास्तुदोष हो सकता है और कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। अब ऐसे में वास्तु के हिसाब से अगर आप बेड खरीद रहे हैं, तो किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें कि हमेशा दक्षिणा दिशा (दक्षिण दिशा उपाय) की तरफ सिर करके सोना चाहिए और बेड के नीचे धारदार चीजें, इलेक्ट्रॉनिक सामान, अशुद्ध चीजें न रखें। इससे असाध्य रोग हो सकता है।
वास्तु के हिसाब से बेड बनाने के लिए 16 से लेकर 150 वर्ष की आयु के पेड़ की लकड़ी का उपयोग करना चाहिए। इसे बेहद उत्तम माना गया है। बता दें, शीशम के पेड़ की लकड़ी की आयु 300 साल तक की होती है। कभी भी बबूल और इमली की लकड़ी का बेड नहीं बनवाना चाहिए। इससे नेगेटिव एनर्जी और भूत-प्रेत का वास हो सकता है।
पीपल को वृक्षराज कहा जाता है, इसलिए पलंग बनाने के लिए इसका प्रयोग करना बेहद उत्तम है। शास्त्रों के अनुसार इसे काटने या नुकसान पहुंचाने को अपराध बताया गया है।
बरगद, नीम, कैथा, चंपक, शिरीष, घव, कोविदार आदि की लकड़ी का प्रयोग भूलकर भी न करें। इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - घर के सामने अनार का पेड़ लगाना शुभ या अशुभ, ज्योतिष से जानें
बेड खरीदते समय कोशिश करें कि मेटल का बेड न लें। लकड़ी का ही बेड लेना उत्तम है।
बेड का डिजाइन गोल नहीं बनवाना चाहिए। चौकोर ही बनवाएं। इससे शुभ
पलंग की लंबाई बड़ी हो, तभी शुभ माना जाता है। बेड छोटी नहीं लेनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें - घर की इस दिशा में लगाएं करी पत्ते का पौधा, बनी रहेगी सुख-समृद्धि
पलंग में शीशा नहीं लगा हुआ होना चाहिए। इससे दोष उत्पन्न हो सकता हैष। साथ ही रोग होने का भी खतरा रहता है। इसलिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें।
पलंग कभी भी शनिवार(शनिवार मंत्र) के दिन नहीं खरीदना चाहिए। इससे अशुभ परिणाम मिल सकते हैं।
पलंग खरीदने के बाद उसकी पूजा जरूर करें। इससे वास्तु दोष नहीं लगेगा और शुभ परिणाम भी मिलने लग जाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।