
पैसे का संबंध सीधा देवी लक्ष्मी से है। हर व्यक्ति अपने जीवन को अधिक संपन्न और समृद्ध बनाना चाहता है। ऐसे में वह बहुत मेहनत भी करता है, लेकिन फिर भी वह आर्थिक रूप से उतना समृद्ध नहीं हो पाता है। ऐसा कई बार इसलिए भी होता है, क्योंकि वह अपने घर में पैसों को सही ढंग से नहीं रखता है।
कुछ लोग खुल्ले पैसों को टेबल पर या फिर यूं ही इधर-उधर रख देते हैं। इतना ही नहीं, कई बार पैसे जमीन पर भी यूं ही पड़े रहते हैं। इस तरह देवी लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का अपमान भी होता है। साथ ही साथ, इससे घर में नेगेटिविटी भी आती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको बता रहे हैं कि घर में पैसे रखते समय आपको किन वास्तु टिप्स का ख्याल रखना चाहिए-

हम सभी की यह आदत होती है कि हम अपने घर में पैसों को यूं ही इधर-उधर रख देते हैं। अक्सर लोग अपनी पॉकेट से पैसे निकालकर डाइनिंग टेबल या किचन में रख देते हैं। लेकिन ऐसा करना नेगेटिविटी क्रिएट करता है। इतना ही नहीं, नोट पुराने होते हैं, जिनमें जर्म्स होते हैं। ऐसे में जब व्यक्ति नोट इधर-उधर रखते हैं तो इससे बैक्टीरिया के फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है।
कई बार लोग पैसे अपने घर के पूजास्थान में रख देते हैं। हालांकि, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कई बार पुराने व फटे नोटों के साथ घर में नेगेटिविटी आती है और इसलिए जब घर के मंदिर में इन पैसों को रखा जाता है तो पूरे घर में नेगेटिविटी फैलने लगती है। हालांकि, अगर आप बैंक से एकदम नए नोट लाए हैं तो उन्हें मंदिर में रखा जा सकता है। लेकिन इसे भी एक सीमा तक ही रखें, क्योंकि मंदिर वास्तव में तिजोरी नहीं है।

कई बार बच्चे माता-पिता से मिले हुए पैसों को स्टडी टेबल में रख देते हैं। जहां उनकी किताबें व पढ़ने का अन्य सामान रखा होता है। हालांकि, इस तरह पैसे रखना भी अच्छा नहीं माना जाता है। अगर आप स्टूडेंट हैं और अपने पैसे रखना चाहते हैं तो दक्षिण दिशा में अलग से एक स्थान निश्चित कर लें। यहां पर आप अपने पैसों को रख सकते हैं।
कुछ लोगों की यह आदत होती है कि वे अपने पैसों या नोट को बहुत अधिक मोड़कर अपनी पॉकेट में रखते हैं। लेकिन अगर आप पैसों को बहुत अधिक मोड़कर रखते हैं तो इसे भी लक्ष्मी का अनादर माना जाता है। इसलिए, कभी भी यह गलती ना करें। अगर आप इसे रखना चाहते हैं तो एक बार फोल्ड कर सकते हैं। लेकिन इसे बहुत अधिक फोल्ड करके रखने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें- क्या ब्रह्ममुहूर्त में तोड़ सकते हैं तुलसी के पत्ते?
पैसे रखने के लिए सबसे अच्छा स्थान तिजोरी को माना जाता है। यहां पर आप सुरक्षित तरीके के अपने पैसों को रख सकते हैं। हालांकि, जब आप अपने घर में तिजोरी रख रहे हैं तो हमेशा पैसे रखने से पहले उस पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं। इतना ही नहीं, जब भी पैसे रखते हैं तो आपको इसका ख्याल रखना होता है कि इन पैसों का संपर्क सीधेतौर पर लकड़ी या लोहे से ना हो। इसलिए तिजोरी के अंदर कपड़ा बिछाना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें-Vastu Tips: घर के पिछले हिस्से की दीवार पर जरूर रखें ये वस्तु, कभी नहीं लगेगी बुरी नजर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।