meen rashi

Saptahik Rashifal Meen 3-9 November 2025: देव दीपावली और वैकुण्ठ चतुर्दशी का योग बढ़ाएगा आध्यात्मिक जुड़ाव, जानें कैसा रहेगा आपका पूरा हफ्ता

मीन साप्ताहिक राशिफल 3-9 नवम्बर 2025: देव दीपावली और वैकुण्ठ चतुर्दशी का योग भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव बढ़ाएगा। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...
Editorial
Updated:- 2025-10-31, 19:52 IST

Pisces Weekly Horoscope: यह सप्ताह शुरू हो रहा है सोम प्रदोष व्रत और विश्वेश्वर व्रत (3 नवंबर) से। 4 नवंबर को वैकुंठ चतुर्दशी, मणिकर्णिका स्नान और कार्तिक चौमासी चौदस (जैन पर्व) है। 5 नवंबर को देव दीपावली और गुरु नानक जयंती जैसे प्रमुख उत्सव पड़ रहे हैं। 6 नवंबर को मार्गशीर्ष माह का आरंभ होगा और सूर्य का विशाखा में प्रवेश होगा। 7 नवंबर को शुक्र स्वाति नक्षत्र में और 8 को गणाधिप संकष्टी चतुर्थी आएगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मीन राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मीन राशि की महिलाओं को मंगलवार के वैकुंठ चतुर्दशी के दिन परिवार में किसी निर्णय को लेकर असहमति का सामना करना पड़ सकता है। विवाहित महिलाओं को ससुराल पक्ष के किसी सदस्य से पुराने मसले दोहराए जा सकते हैं। ऐसे में संयम से काम लें। अविवाहित महिलाओं के लिए गुरु नानक जयंती के आसपास कोई सामाजिक कार्यक्रम, पुराने परिचित से मुलाकात या बातचीत का मौका बन सकता है। जीवनसाथी को लेकर मन में कुछ उलझनें रहेंगी, जिन्हें कहने से हल मिलेगा।

उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ पर जल चढ़ाएं और मिश्री का भोग लगाएं।

मीन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मीन राशि की महिलाएं मार्गशीर्ष माह के पहले गुरुवार को नौकरी में बदलाव की दिशा में सोच सकती हैं। जो महिलाएं नए अवसर की तलाश में हैं, उन्हें सप्ताह के मध्य यानी बुधवार-गुरुवार को ऑनलाइन आवेदन भेजना लाभकारी रहेगा। व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को शुक्र के स्वाति में प्रवेश के बाद ग्राहकों से बातचीत में व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना पड़ेगा। किसी महिला सहयोगी से जुड़ी बातों में सतर्क रहें। शनिवार को मन थोड़ा विचलित हो सकता है, लेकिन ध्यान कार्य की प्राथमिकता पर रहेगा।
उपाय: सोमवार को शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और पांच बेलपत्र अर्पित करें।

इसे भी पढ़ें - Mulank-3 : मूलांक 3 वाली लड़कियों में होती हैं ये खूबियां, अपनी बातों से दूसरों को चुटकियों से कर सकती हैं प्रभावित

मीन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

मीन राशि की महिलाओं के लिए देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा का सप्ताह धन के लिहाज से संयम का है। धार्मिक कार्यों में खर्च बढ़ सकता है, लेकिन घर के लिए जरूरी सामानों की भी खरीदारी हो सकती है। निवेश के मामलों में किसी बुज़ुर्ग की सलाह लेना बेहतर रहेगा, खासकर बुधवार को।

horoscope

शनिवार को कोई पुराना कर्ज या उधार वापस मिलने की उम्मीद बन सकती है। शनिवार तक बेमतलब के खर्चों पर लगाम जरूरी है। ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें।
उपाय: शुक्रवार को मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें और सफेद मिठाई का भोग लगाएं।

मीन राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

मीन राशि की महिलाओं को इस सप्ताह गर्दन और स्किन से जुड़ी तकलीफों पर ध्यान देना चाहिए। शुष्कता, खुजली या एलर्जी जैसी समस्याएं विशेषकर रविवार को बढ़ सकती हैं। गर्म चीजों से परहेज़ करें, नींबू और नारियल पानी लें। कंधे और गर्दन में जकड़न या दर्द महसूस हो सकता है, जिसे रात को सरसों के तेल से मालिश करके कम किया जा सकता है। हफ्ते की शुरुआत में अधिक देर तक फोन या लैपटॉप का उपयोग टालें।
उपाय: मंगलवार को हनुमान मंदिर में सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं।

इसे भी पढ़ें -  कब होगी आपकी शादी? कुंडली में बन रहे योग बताएंगे लव मैरिज होगी या अरेंज मैरिज...पंडित जी बता रहे हैं जरूरत की बात

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;