
आज कृष्ण तृतीया सुबह 7:32 तक और फिर चतुर्थी का प्रभाव रहेगा। गणाधिपा संकष्टी होने के कारण छोटी-छोटी बातें भी बड़ा असर डाल सकती हैं। कन्या राशि की महिलाओं के लिए यह दिन बातचीत में संयम और फैसलों में स्थायित्व का संकेत लेकर आया है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कन्या राशि का आज का राशिफल?
कन्या राशि की महिलाएं आज रिश्तों में उलझाव महसूस कर सकती हैं, विशेषकर जब सामने वाला बातों को टालता रहे। कमिटेड महिलाएं को जीवनसाथी के परिवार से जुड़ा कोई दबाव या हस्तक्षेप खटक सकता है, जिससे आपसी दूरी आ सकती है। संवाद से इसे संभालना बेहतर रहेगा। सिंगल महिलाएं किसी पुराने परिचित से अप्रत्याशित बातचीत में उलझ सकती हैं, जिससे पुरानी यादें हावी हो सकती हैं — संयम ज़रूरी रहेगा।
उपाय: श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करें और चंदन का तिलक लगाएं।

कन्या राशि की महिलाएं आज काम को लेकर थोड़ी चिड़चिड़ी महसूस कर सकती हैं, खासकर जब किसी असमाप्त प्रोजेक्ट पर बार-बार ध्यान देना पड़े। नौकरी ढूंढ रही महिलाएं को इंटरव्यू कॉल तो मिल सकती है, लेकिन जवाब में देरी से धैर्य टूट सकता है। नौकरीपेशा महिलाएं को बॉस की ओर से अचानक कोई नई जिम्मेदारी दी जा सकती है। बिजनेस से जुड़ी महिलाएं को स्टाफ से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है, खासकर यदि कोई काम अधूरा छोड़ गया हो।
उपाय: हरे मूंग का दान करें और चुपचाप एक मीठा लड्डू मंदिर में रखें।
कन्या राशि की महिलाएं आज किसी अनचाहे खर्चे से असहज हो सकती हैं, खासकर जिनका संबंध बच्चों या घर के रखरखाव से हो। क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करते समय सावधानी रखें क्योंकि चूक होने की आशंका है। पुराने निवेश या बैंक से जुड़ा कोई मेल या कॉल दोबारा ध्यान से देखें -कुछ छूटी हुई जानकारी महत्वपूर्ण हो सकती है। घरेलू खर्च बढ़ने से बजट पर असर पड़ेगा, इसलिए नई खरीदारी को फिलहाल टालना ही समझदारी है।
उपाय: भगवान गणेश को पांच इलायची अर्पित करें और सफेद वस्त्र पहनें।
कन्या राशि की महिलाएं आज रीढ़ की हड्डी और गर्दन से जुड़ी परेशानी महसूस कर सकती हैं, खासकर वे जो घंटों कंप्यूटर पर बैठकर काम करती हैं। गलत पॉस्चर और कुर्सी की ऊंचाई समस्या बढ़ा सकती है। गर्म पानी की बोतल से सिकाई और बार-बार उठकर चलना जरूरी रहेगा। आहार में चना, सेब, और पानी का सेवन बढ़ाएं, जबकि बहुत अधिक चाय या कॉफी से परहेज़ करें।
उपाय: श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं और शाम को गाय को गुड़ खिलाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।