
कृष्ण तृतीया सुबह 7:32 तक रहेगी और उसके बाद चतुर्थी की शुरुआत होगी। आज गणाधिपा संकष्टी है, जो निर्णयों के पहले रुक कर सोचने का संकेत दे रही है। तुला राशि की महिलाओं के लिए यह दिन रिश्तों की कसौटी, करियर में संवाद की परख और सेहत पर सजग रहने की ज़रूरत लेकर आया है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज पारिवारिक बातों को लेकर थोड़ी उलझन में पड़ सकती हैं, खासकर जब कोई अपनी राय थोपने की कोशिश करे। कमिटेड महिलाएं को जीवनसाथी से जुड़े पुराने मुद्दों पर फिर से चर्चा करनी पड़ सकती है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो सकता है। चतुर्थी का प्रभाव रिश्तों में खिंचाव ला सकता है। सिंगल महिलाएं किसी पुराने मित्र से बातचीत के बाद मन में उथल-पुथल महसूस कर सकती हैं, बेहतर होगा कि भावुक निर्णय टालें।
उपाय: शाम को गणपति को दूर्वा चढ़ाएं और बेसन के लड्डू का भोग लगाएं।
तुला राशि की महिलाएं आज ऑफिस में किसी सहकर्मी की बात से असहज हो सकती हैं, लेकिन इसका असर प्रदर्शन पर न पड़ने दें। नौकरी ढूंढ रहीं महिलाएं को किसी पुराने संपर्क से मदद का संकेत मिल सकता है, लेकिन जल्दबाजी नुकसानदायक हो सकती है। नौकरीपेशा महिलाएं को टीम की ओर से असहयोग का अनुभव हो सकता है, खासकर यदि आप नई ज़िम्मेदारी में हैं। व्यवसायिक महिलाएं को आज पुराने क्लाइंट से डील में देरी या टकराव का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: श्री गणेश को दूब और सफेद फूल अर्पित करें, कार्य शुरू करने से पहले 'ॐ गं गणपतये नमः' का जप करें।

तुला राशि की महिलाएं आज पैसों से जुड़ी कोई अधूरी बात पूरी हो सकती है, लेकिन शर्तें कड़ी हो सकती हैं। बैंक या निवेश से जुड़ी किसी फॉर्मेलिटी को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है। कहीं उधार दिया हुआ पैसा लौटने की उम्मीद बनेगी, लेकिन पूरी नहीं होगी। छोटी-छोटी फिजूलखर्ची दिन के अंत में बोझ बना सकती है। आज के दिन कोई भी नई खरीदारी, खासकर मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक से जुड़ी, टालना बेहतर रहेगा।
उपाय: सफेद वस्त्र धारण करें और गणेश जी को पांच बताशे चढ़ाएं।
तुला राशि की महिलाएं आज घुटनों और टखनों से जुड़ी तकलीफ महसूस कर सकती हैं, खासकर वे जो लंबे समय तक खड़े होकर काम करती हैं या सीढ़ियों का बार-बार इस्तेमाल करती हैं। ठंडी जगहों से बचें और गर्म पानी से सिकाई करें। भोजन में अदरक, लहसुन और हल्दी का उपयोग बढ़ाएं, जबकि ठंडे पेय और फ्रिज का खाना टालें।
उपाय: गणेश जी को सिंदूर अर्पित करें और केले के दो पत्ते मंदिर में चढ़ाएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।